scriptएनटीपीसी ने उत्तराखंड हादसे में भी दायित्व निभाकर स्थापित की मिशाल | NTPC set up miscellaneous responsibility in Uttarakhand accident | Patrika News
रायबरेली

एनटीपीसी ने उत्तराखंड हादसे में भी दायित्व निभाकर स्थापित की मिशाल

एनटीपीसी ने उत्तराखंड हादसे में भी दायित्व निभाकर स्थापित की मिशाल

रायबरेलीFeb 10, 2021 / 07:58 pm

Madhav Singh

एनटीपीसी ने उत्तराखंड हादसे में भी दायित्व निभाकर स्थापित की मिशाल

एनटीपीसी ने उत्तराखंड हादसे में भी दायित्व निभाकर स्थापित की मिशाल

रायबरेली . ऊंचाहार अभूतपूर्व हिमपात के कारण हुए हिमस्खलन की वजह से उत्तराखंड में आई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा ने उत्तराखंड में बहुत तबाही मचाई है। आईटीबीपी, भारतीय सेना और नौसेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं, साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उत्तराखंड हादसे में भी दायित्व निभाकर स्थापित की मिशाल

तपोवन बैराज ने इस प्राकृतिक आपदा को झेला और बढ़ते पानी के दबाव को कम कर दिया, और इस तरह तलहटी में बसे गाँवों को बड़े पैमाने पर तबाह होने से बचाया। लेकिन तपोवन परियोजना में बैराज के लिए जीवन और संपत्ति का नुकसान बहुत बड़ा है। अलकनंदा नदी में हिमस्खलन और जल-प्रलय के बावजूद, एनटीपीसी बैराज ने पानी के दबाव को झेल लिया और इस तरह बहुत बड़े इलाके में प्रलयंकारी बाढ़ की आशंका को खत्म कर दिया। इस आपदा में जानमाल, सामग्री और निवेश का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, क्योंकि साइट पर निर्माण कार्य पूरे जोरों पर था। नुकसान का प्रारंभिक अनुमान 1,500 करोड़ रुपए आंका गया है। नतीजतन, यह परियोजना, जिसके 2023 तक पूरा होने की उम्मीद लगाई गई थी, अब कम से कम 2-3 साल की देरी से पूरी हो पाएगी।
आवश्यक सुरक्षा के किए गए थे उपाय

हालांकि आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए थे और भूकंप तथा अन्य सभी पर्यावरणीय और पारिस्थितिक कारकों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही इस साइट का चयन किया गया था, फिर भी कोई भी प्रोजेक्ट या इन्फ्रास्ट्रक्चर इस पैमाने की प्राकृतिक आपदा के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, जिससे बचने के लिए किए जाने वाले एहतियाती उपायों के लिए बहुत कम समय मिलता है।

Home / Raebareli / एनटीपीसी ने उत्तराखंड हादसे में भी दायित्व निभाकर स्थापित की मिशाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो