scriptवृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था शमशान घाट, एक पत्र के मिलने से मचा हड़कम्प तो पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार | Old man was brought to the crematorium, cremation caused by the receipt of a letter, the police said, the funeral will be done after the post-mortem | Patrika News
रायबरेली

वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था शमशान घाट, एक पत्र के मिलने से मचा हड़कम्प तो पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार

वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था शमशान घाट, एक पत्र के मिलने से मचा हड़कम्प तो पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार

रायबरेलीOct 29, 2020 / 10:47 pm

Madhav Singh

वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था शमशान घाट, एक पत्र के मिलने से मचा हड़कम्प तो पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार

वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था शमशान घाट, एक पत्र के मिलने से मचा हड़कम्प तो पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार

रायबरेली . सरेनी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब श्मशान घाट में एक वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था। शव को जैसे ही उतारा गया उसी समय कपड़ों की जेब से एक पत्र गिरा मिला।पत्र के मिलने से परिजन अचंभित हो गए। बेटे ने श्मशान घाट से पुलिस को फोन किया तो पुलिस मौके पर तुरंत पहुँची और वृद्ध के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया पहले पोस्टमार्टम होगा इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था शमशान घाट

थाना क्षेत्र के निसगर गांव के रहने वाले मनोरम तिवारी 63 वर्ष की सुबह मौत हो गई थी। दिन में करीब 3 बजे परिजन व ग्रामीण उनके शव को लेकर निसगर श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए शव के कपड़े उतारने लगे, तभी कपड़ों से एक पत्र मिला ।पत्र में बैंक के लोन को लेकर 2 लोगों के नाम अंकित थे।
बेटे के हुआ शक तो बुलाई ली पुलिस

मृतक के बेटे रोहित कुमार को शक हुआ उसने पहले 112 पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया । इसके बाद उसने सरेनी थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया तो वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामराज कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाल रविंद्र सिंह का कहना है कि मौत स्वभाविक है, लेकिन गंगा तट पर पत्र मिलने से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Home / Raebareli / वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था शमशान घाट, एक पत्र के मिलने से मचा हड़कम्प तो पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो