रायबरेली

रायबरेली रेल डिब्बा कारखाना ने हासिल किया लक्ष्य, अगले साल बनेंगे दोगुने कोच

रेलवे बोर्ड द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली को दिए गए 710 कोच के उत्पादन लक्ष्य को शनिवार को हासिल कर लिया गया।

रायबरेलीMar 31, 2018 / 07:57 pm

Laxmi Narayan Sharma

रायबरेली. रेलवे बोर्ड द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली को दिए गए 710 कोच के उत्पादन लक्ष्य को शनिवार को हासिल कर लिया गया। इस अवसर पर 18 कोच की आखिरी रेक को महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के. श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ सतीश कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढेंभगवान राम की तपोस्थली के जंगलों में लगी भीषण आग, अब एयरफोर्स की मदद से काबू पाने की कोशिश

यह भी पढेंकेजीएमयू के डॉक्टरों ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कर ब्लड कैंसर के मरीज का किया इलाज
अगले वर्ष 1500 कोच बनाने का लक्ष्य

आरेडिका के अफसरों के मुताबिक रायबरेली द्वारा पिछले वर्ष में कुल 576 कोच का उत्पादन किया गया था जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा है । इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए उत्पादन लक्ष्य 1500 को भी प्राप्त करने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है ।
यह भी पढेंनए स्कूलों की स्थापना और शिक्षकों की ट्रेनिंग पर 160 करोड़ खर्च करेगी यूपी सरकार

यह भी पढेंमहिलाओं को रानी लक्ष्मी बाई वीरता अवार्ड, सीएम ने कहा – बालिकाओं से हो रहा भेदभाव
कई तरह के कोचों का हुआ निर्माण

इस वर्ष कुल उत्पादित 710 कोचों में 89 एल.एच. बी. हमसफर 3-टीयर वातानुकूलित शयनयान, 185 एल.एच. बी. 3-टीयर वातानुकूलित, 34 एल.एच. बी. 2-टीयर वातानुकूलित, 230 एल.एच.बी. शयनयान द्वितीय श्रेणी, 25 एल.एच. बी. पॉवर कार, 45 एल.एच. बी. सामान्य द्वितीय श्रेणाी, 85 एल.एच. बी. दीनदयालु व 17 एल.एच. बी.अन्त्योदय के डिब्बें हैं ।
यह भी पढें अखिलेश यादव ने पूछा – छेड़खानी और कत्ल करने वालों का क्यों नहीं हो रहा एनकाउंटर

यह भी पढेंअखिलेश यादव का बड़ा बयान – डिम्पल यादव नहीं लड़ेंगी चुनाव, भाजपा भी छोड़े परिवारवाद

Home / Raebareli / रायबरेली रेल डिब्बा कारखाना ने हासिल किया लक्ष्य, अगले साल बनेंगे दोगुने कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.