scriptरायबरेली में त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कुछ ही देर में | The fate of 792 candidates will be decided in the by-election of the three-tier panchayat in Rae Bareli. | Patrika News
रायबरेली

रायबरेली में त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कुछ ही देर में

रायबरेली में त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कुछ ही देर में

रायबरेलीJun 14, 2021 / 03:18 pm

Madhav Singh

रायबरेली में त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कुछ ही देर में

रायबरेली में त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कुछ ही देर में

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब से कुछ ही देर में सबके सामने आ जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर उप चुनाव के वोटों की गिनती की तैयारी की गई है।जिले में दो जिला पंचायत सदस्य, 6 ग्राम प्रधान, एक बीडीसी सदस्य और 370 ग्राम वार्ड सदस्यों के लिए 332 बूथों पर वोट डाले गए थे। उन वोटों की गिनती के लिए आज ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा वोटों की गिनती के लिए 320 मतगणना कार्मिकों को लगाया गया है जो देर शाम तक उपचुनाव के परिणाम सबके सामने रखेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

बीती 12 जून को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के मतों की गणना जिले के 18 ब्लाक मुख्यालय पर हो रही है। जिला प्रशासन और सरकार द्वारा लगातार अपने कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के निर्देश आदेश दिए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने से लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे हैं। कोविड 19 के खतरे से लापरवाही का नजारा रायबरेली में उपचुनाव की वोटों की गिनती करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों में नजर आया। राही ब्लाक में वोटों की गिनती में लगे कर्मचारी और बीडीओ बिना मास्क के ही मतगणना केंद्र पर नजर आए और जब उनसे मास्क के बारे में पूंछा गया तो बोले कि अभी तो व्यवस्था करवा रहे हैं तो मास्क लगाना भूल गए।

Home / Raebareli / रायबरेली में त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा कुछ ही देर में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो