scriptपोस्ट ऑफिस की इस योजना से बालिकाओं को मिल रहे बड़े फायदे, जाने योजना के विषय में | This scheme of post office is giving big benefits to the girl child, knowing about the scheme | Patrika News
रायबरेली

पोस्ट ऑफिस की इस योजना से बालिकाओं को मिल रहे बड़े फायदे, जाने योजना के विषय में

पोस्ट ऑफिस की इस योजना से बालिकाओं को मिल रहे बड़े फायदे, जाने योजना के विषय में

रायबरेलीMay 17, 2021 / 11:03 pm

Madhav Singh

पोस्ट ऑफिस की इस योजना से बालिकाओं को मिल रहे बड़े फायदे, जाने योजना के विषय में

पोस्ट ऑफिस की इस योजना से बालिकाओं को मिल रहे बड़े फायदे, जाने योजना के विषय में

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत करने वालों को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा लाभ दिया जाता है इसमें 7.6% वार्षिक ब्याज मिलता है 1 से 10 साल तक की बेटियों के लिए खाता खोला जाता है न्यूनतम ढाई ₹100 से लेकर ₹150000 तक का निवेश किया जा सकता है। एस एस वाई योजना के अंतर्गत लेने वालों के लिए या योजना काफी लाभदायक है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹64 लाख की राशि प्राप्त की जा सकती है।
एस एस वाई योजना में जमा करने की शर्तें

सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत है कि इसमें केवल 14 साल तक रुपए जमा करना पड़ता है। 18 साल की उम्र में आवश्यकता पड़ने पर माता-पिता 50% की राशि निकाल भी सकते हैं । वही बेटी की 21 साल की आयु पूरी होने पर परिपक्वता मूल्य (मैच्योरिटी) की रकम मिलती है। आज की तारीख में केंद्र सरकार उपरोक्त योजना में 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दे रही है। सबसेे बड़ी उपलब्धि है कि सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम ढाई सौ रुपए जमा किया जा सकता है। जमा करने की अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपए हैं।
योजना के अंतर्गत उम्र सीमा

एस एस वाई योजना के अंतर्गत बेटी की 1 साल से लेकर 10 साल के बीच रखी गई है। योजना की खासियत है की इसमें ब्याज दर को तिमाही रिवाइज किया जाता है। एस एस वाई योजना में निवेश करने वाले को 80 सी के अंतर्गत इनकम टैक्स में छूट प्रदान की जाती है। इसके साथ ही 18 साल की उम्र में 50% धनराशि निकालने की भी सुविधा इस योजना में दी जा रही है।
योजना अंतर्गत लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट

एस एस वाई योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना पड़ेगा। योजना के अंतर्गत लगने वाले डॉक्यूमेंट में जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार, तीन फोटो की आवश्यकता पड़ती है।

Home / Raebareli / पोस्ट ऑफिस की इस योजना से बालिकाओं को मिल रहे बड़े फायदे, जाने योजना के विषय में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो