scriptशव ढोने के बाद वाहन धुलाई के नाम पर मांगे 500 रुपए, पढि़ए खबर | After carrying the dead body demanded 500 rupees | Patrika News
रायगढ़

शव ढोने के बाद वाहन धुलाई के नाम पर मांगे 500 रुपए, पढि़ए खबर

इस मामले में बिलासपुर मुक्तांजलि ठेकेदार से भी फोन पर चर्चा करने पर वाहन चालक गुरुचरण की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई।

रायगढ़Jan 19, 2018 / 11:26 pm

Vasudev Yadav

शव ढोने के बाद वाहन धुलाई के नाम पर मांगे 500 रुपए, पढि़ए खबर
रायगढ़. ये वही जिला है जहां शव रिक्शे और कंधे पर ढोया गया था। बाद में जब शव वाहन उपलब्ध करवाए गए तो ये भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रह गया है। वाहन में शव को ढोने के बाद उसकी धुलाई के नाम पर मृतक के परिजनों से पैसे की वसूली की जा रही है।
मुक्तांजलि वाहन चालक गुरुचरण द्वारा शुक्रवार को दोपहर 2 बजे मेकाहारा में पोस्टमार्टम उपरांत ग्राम सलिहाभाठा थाना भूपदेवपुर शव ले जाने के लिए मृतक राममिलन बघेल के परिजनों से 5 सौ रुपया गाड़ी धुलाने के चार्ज के नाम पर मांगा गया। जिसकी जानकारी जब वहां उपस्थित लोगों को हुई तो वाहन चालक से इस मामले में पूछ-ताछ शुरू हो गई। इसके बाद गुरुचरण ने पहले तो धुलाई खर्च मृतक परिवार से लेने की बात को नियम के तहत बताया बाद में जब इस आदेश संबंधी दस्तावेज की मांग की गई तो वाहन चालक गाली-गलौज करने पर आमादा हो गया। जब गाली देने से मना किया गया तो वाहन चालक ने धक्का मुक्की कर गाड़ी से दबाने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें
VIDEO- भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह के पास छलका कार्यकर्ताओं का दर्द, पढि़ए खबर…

घटना देखकर वहां उपस्थित सुरक्षा गार्ड बीच-बचाव करने आ पहुंचे। इस दौरान चालक मृतक राममिलन बघेल के शव को वाहन में रखकर गाली-गलौज करते हुए और देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। इस मामले में बिलासपुर मुक्तांजलि ठेकेदार से भी फोन पर चर्चा करने पर वाहन चालक गुरुचरण की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई। इस घटना की शिकायत थाने में भी करने की तैयारी थी।
-मुक्तांजलि में शव ले जाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है। अगर ऐसा हो रहा है ये गलत है। यह सुविधा शासन की ओर से दी गई है- डॉ. हबेल सिंह उरांव, सीएचएमओ
&मुक्तांजलि वाहन के बारे में हमे कोई जानकारी नहीं है। मुक्तांजलि के बारे में जो भी जानकारी लेना है आप सीएमओ से लीजिए, हम इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकते- डॉ. केएन चौधरी, प्रभारी अधीक्षक, मेकाहारा
&मुक्तांजलि वाहन में शव पहुंचाने का चार्ज नहीं लगता है। इसकी जानकारी सीएमओ साहब ही देंगे। हलांकि मैं इसको कल दिखवाता हूं। अगर पैसा लिया जा रहा है तो यह गलत है- एसएन आदिले, मेडिकल कालेज डीन

Home / Raigarh / शव ढोने के बाद वाहन धुलाई के नाम पर मांगे 500 रुपए, पढि़ए खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो