scriptCG Job News : वायु सेना भर्ती- साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों में से 128 ही अनुकूलन परीक्षा तक पहुंचे, जानें कैसी थी व्यवस्था… | Air force recruitment | Patrika News
रायगढ़

CG Job News : वायु सेना भर्ती- साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों में से 128 ही अनुकूलन परीक्षा तक पहुंचे, जानें कैसी थी व्यवस्था…

– प्रदेश के 27 जिलों के अभ्यर्थी को वायुसेना भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया था

रायगढ़May 19, 2018 / 09:46 pm

Shiv Singh

CG Job News : वायु सेना भर्ती- साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों में से 128 ही अनुकूलन परीक्षा तक पहुंचे, जानें कैसी थी व्यवस्था...

CG Job News : वायु सेना भर्ती- साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों में से 128 ही अनुकूलन परीक्षा तक पहुंचे, जानें कैसी थी व्यवस्था…

रायगढ़. शहर के मिनी स्टेडियम में चल रहे वायुसेना भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 27 जिलों से 4601 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से दोनों चरणों की बात की जाए तो महज 128 अभ्यर्थी ही अनुकूलन परीक्षा तक पहुंच पाए। प्रथम चरण में आयोजित परीक्षा में 14 जिले के 38 अभ्यर्थियों ने अनुकूलन परीक्षा दिया, जिसमें से 25 अभ्यर्थी पात्र मिले शेष बाहर हो गए।
ज्ञात हो कि प्रदेश के 27 जिलों के अभ्यर्थी को वायुसेना भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया था। इस भर्ती परीक्षा को दो चरणों में बांटा गया था तीन-तीन दिन की होने वाली परीक्षा के लिए प्रथम चरण में 9 मई को 14 जिले और दूसरे चरण में 13 मई को 13 जिले को शामिल किया गया था।
प्रथम चरण की परीक्षा में जहां 2500 अभ्यर्थी शामिल हुए और इसमें से दस्तावेज परीक्षण, दौड़, शारीरिक और लिखित परीक्षा को पार कर करीब 38 अभ्यर्थी पात्र मिले थे जिसमें से दो स्तर में होने वाली अनुकूलन परीक्षा में पहले स्तर में २५ लोग पात्र मिले जिनका अब मेडिल परीक्षण होना है।
यह भी पढ़ें
Breaking : गहरी नींद में था परिवार, सुबह होने से पहले ही जेवरात व नकदी समेत इतने लाख ले उड़े चोर, पढि़ए खबर…

दूसरे चरण में शुरू हुई भर्ती में 13 जिले के 2101 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें से दस्तावेज परीक्षण में 726 पात्र मिले इसके बाद शारीरिक परीक्षा के बाद 522 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा तक पहुंचे और लिखित परीक्षा दिए। इसमें से 90 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए हैं जिनमें से कुछ का अनुकूलन परीक्षा शनिवार शाम को हुआ और कुछ का रविवार को करने की बात कही जा रही है।

कहां क्या हुआ
इस परीक्षा की शुरूआत मिनी स्टेडियम से हुई। दस्तावेज परीक्षण से व प्रारंभिक शारीरिक जांच मिनी स्टेडियम में किया गया। इसके बाद 50-50 की संख्या में अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए एसईसीएल मरीन ड्राईव ले जाया गया। दौड़ के बाद पुसअप जांच के लिए स्कूल में और फिर लिखित परीक्षा पॉलीटेक्निक आडिटोरियम में हुआ। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को दूसरे चरण का अनुकूलन परीक्षा होगा।

सभी जगह की गई खाने की व्यवस्था
वायु सेना भर्ती परीक्षा में बाहर से आए अभ्यर्थियों के रूकने के लिए जहां शहर के अंदर स्कूल, व छात्रावास को किया गया था। वहीं इनके भोजन के लिए छात्रावासों के अलावा मिनी स्टेडियम व पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी किया गया था। जिसके कारण भोजन के लिए अभ्यर्थियों को भटकना नहीं पड़ा।

Home / Raigarh / CG Job News : वायु सेना भर्ती- साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों में से 128 ही अनुकूलन परीक्षा तक पहुंचे, जानें कैसी थी व्यवस्था…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो