scriptCG Road Accident: शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था युवक, ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, मौत | CG Road Accident: Young man was returning home after attending wedding, trailer hit him, died | Patrika News
रायगढ़

CG Road Accident: शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था युवक, ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, मौत

CG Road Accident: इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

रायगढ़May 23, 2024 / 07:30 pm

Shrishti Singh

CG Road Accident in Raigarh

CG Road Accident: शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी। हादसे से सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

Kawardha Road Accident: खड़े ट्रक से भिड़ी पुलिस की तीन गाड़ियां, आरक्षक की मौत, ASI सहित अन्‍य घायल

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माण्ड निवासी चंद्रपाल सिदार 32 साल ने बताया कि उसका छोटा भाई रितेश सिदार लोहरसिंग के वेयर हाउस में काम करता था। वह 20 मई की नाइट ड्यूटी कर 21 मई की सुबह घर आया। वहीं वह बताया कि अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा है। 21 मई की सुबह 10 बजे बाइक मांक सीजी 13 यूबी 4656 से शादी में शामिल होने घर से निकला और शाम तक वापस नहीं आया।

यह भी पढ़ें

CG Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 2 नाबालिगों की मौत, 7 घायल


इस दौरान उसके मोबाईल पर संपर्क करने पर उसने बताया कि वह अपने साथियों से बिछड़ गया है और जल्द ही घर आने की बात कही गई। रात करीब 9 बजे पता चला कि बैसपाली चैक मे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एव्ही 9948 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद कोतरा रोड़ पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News/ Raigarh / CG Road Accident: शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था युवक, ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो