रायगढ़

हेल्थ कार्नर का मतदाताओं ने लिया लाभ, सभी आदर्श मतदान केंद्रों में थी ये सुविधा

– बदलते मौसम में बच्चों और खुद की बीमारी की जांच करवा कर दवा लेकर मतदाता काफी खुश दिखे

रायगढ़Nov 20, 2018 / 05:38 pm

Shiv Singh

हेल्थ कार्नर का मतदाताओं ने लिया लाभ, सभी आदर्श मतदान केंद्रों में थी ये सुविधा

रायगढ़. सारंगढ़ के सभी आदर्श मतदान केंद्रों में हेल्थ कार्नर बनाए गए हैं। मतदान के दौरान इसका लाभ बहुत सारे वृद्धजनों व अन्य ने लिया। सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन आयोग द्वारा वहां बने आदर्श मतदान केंद्रों में हेल्थ कॉर्नर की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत बूथ में ही एक किनारे एक छोटा सा हेल्थ कैंप लगाया गया है, जिसमें डॉक्टर व अन्य सहायक मतदान स्थल पर पहुंच रहे बुजुर्गों व अन्य लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।
इसके चलते यहां के बुजुर्ग महिलाओं व अन्य लोगों ने मतदान करने के साथ-साथ इस हेल्थ कार्नर का भी पूरा लाभ लिया। बदलते मौसम में बच्चों और खुद की बीमारी की जांच करवा कर दवा लेकर मतदाता काफी खुश दिखे। मतदाताओं का कहना है कि यह नई व्यवस्था काफी अच्छी है इससे मतदान करने आने वाले लोगों का एक पंत दो काज हो रहा है। इससे कोई व्यक्ति बीमार है या मतदान स्थल में बीमार हो जाता है तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे दवा भी मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें
मतदान को लेकर दिखा जोश, युवाओं ने कहा, पांच साल में मताधिकार का मिलता है मौका

व्हील चेयर की भी रही व्यवस्था
जिले के सभी मतदान केंद्रों में जिला निर्वाचन आयोग द्वारा व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है इससे यदि कोई बुजुर्ग या विकलांग मतदाता मतदान केंद्र पहुंचता है और उसे मतदान करने में कोई दिक्कत आती है तो वहां लगे कर्मचारी उसे व्हील चेयर में बिठाकर ईवीएम तक ले जा रहे हैं। उसके बाद वह बड़ी सुगमता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.