scriptखुडख़डिय़ा खेलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार | Five accused of playing rattlesnake arrested | Patrika News
रायगढ़

खुडख़डिय़ा खेलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

20 हजार तीन सौ रुपए नगद 300, पांच मोबाइल और एक बाइक जब्तआरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

रायगढ़Jun 11, 2022 / 08:39 pm

CHUDAMADI SAHU

raigarh

खुडख़डिय़ा खेलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़. खुडख़ुडिय़ा खेलाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से २० हजार तीन सौ रुपए नगद व पांच मोबाइल और एक बाइक जब्त की गई है। यह कार्रवाई पुसौर पुलिस ने की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को पुसौर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरपाली गौठान के पास कुछ लोग खुडख़ुडिय़ा खेला रहे हैं। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने रामेश्वर पटेल पिता मोतीचंद पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी टीमरलगा थाना सारंगढ़, देवब्रत नायक पिता बालकृष्ण नायक उम्र 24 वर्ष निवासी खोरीगांव थाना बरमकेला, हेमसागर साहु पिता गुलाबराम साहु उम्र 29 वर्ष निवासी बरपाली थाना पुसौर, भागीरथी पटेल पिता सोभाराम पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी बरपाली, गोलू साव पिता हीरालाल साव उम्र 22 वर्ष निवासी बरपाली को पकड़ा। वहीं कुछ लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 20 हजार 300 रुपए नगद व खडखडिया पट्टी, एक टोकरी, छह खुडखडिया गोटी, पांच मोबाईल, एक बाइक जब्त की। आरोपियों पर थाना पुसौर में 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
फरार आरोपियों की चल रही तलाश
सूत्रों की माने तो पुलिस को उक्त क्षेत्र में लगातार खुडख़ुडिय़ा खेलाए जाने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में पुलिस इससे पहले भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन जुआरियों को पुलिस की आने की भनक पहले ही लग गई। ऐसे में वे मौके से फरार हो गए। इस बार पुलिस पूरा एहतियात बरतते हुए दबिश दी। इसके बाद पांच आरोपी पकड़े गए। शेष फरार आरोपियों की पुलिस पतासाजी कर रही है।

Home / Raigarh / खुडख़डिय़ा खेलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो