रायगढ़

मुआवजे की मांग करना पड़ा भारी, सास और ननद ने घर की चौखट पर सर पटक-पटक कर मार डाला

डाग स्क्वायड से मिले सुराग के बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मौत के पीछे की सारी कहानी सामने आ गयी। पिछले दिनों पावर पलांट में उनकी जमीन चले जाने के कारण उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा मिला था। 4 दिसम्बर को मुआवजे के बटवारे को लेकर मृतका गंगोत्री का ससुराल वालों से विवाद हुआ था।
 

रायगढ़Dec 11, 2019 / 05:51 pm

Karunakant Chaubey

रायगढ़. देवरी गांव की रहने वाली महिला की लाश नग्न अवस्था में नाली के किनारे 4 दिसंबर को उसके घर से कुछ ही दुरी पर मिला था। लाश की शिनाख्त होने के बाद मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप गया था।

पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा तो खुल गयी दूकानदार की पोल

पुलिस ने अब इस मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है और महिला के पति, ससुर, सास, ननद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला की मौत के बाद पुलिस के पूछताछ के दौरान ससुराल वाले लगतार अपने बयान बदल रहे थे जिसके कारण पुलिस को उनके ऊपर शक हो गया।

लक्ष्मी पूजा देखकर लौट रही लड़की के साथ बाइक सवारों ने किया गैंग रेप, जंगल से पैदल चल पहुंची बस स्टैंड

जमीने के मुआवजे के लिए हुई हत्या

डाग स्क्वायड से मिले सुराग के बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मौत के पीछे की सारी कहानी सामने आ गयी। पिछले दिनों पावर पलांट में उनकी जमीन चले जाने के कारण उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा मिला था। 4 दिसम्बर को मुआवजे के बटवारे को लेकर मृतका गंगोत्री का ससुराल वालों से विवाद हुआ था।

रूम दिखाने के बहाने छात्रा का बना लिया अश्लील वीडियो, विरोध किया तो लड़के ने कहा- दे दूंगा जान

विवाद के बाद वह नहाने तालाब चली गयी और वापस लौट कर खाना खा रही थी। इसी दौरान उसका ननद कौशल्या से दोबारा कहासुनी होने लगी। जिसके बाद गंगोत्री की सास तिहारीन ने उसका सिर घर की ही चौखट से पटक पटक कर मार डाला।

देर रात ससुराल वालों ने उसकी मौत को दुष्कर्म का मामला बना पुलिस को गुमराह करने के लिए उसे नंगा कर घर से थोड़ी दूर स्थित नाली में फेंक दिया और उसकी साल और सास अपने मायके कांसा चली गई ताकि किसी को उसके ऊपर शक ना हो ।

ये भी पढ़ें: शराब की शौक़ीन महिला की झाड़ियों में मिली लाश, अवैध सम्बन्ध में हत्या का शक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.