scriptदेवी दर्शन करने जा रहे बाइक चालक को ट्रक चालक ने मारी ठोकर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर | Road Accident: Two person died in road accident | Patrika News
रायगढ़

देवी दर्शन करने जा रहे बाइक चालक को ट्रक चालक ने मारी ठोकर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

रायगढ़Oct 08, 2019 / 04:50 pm

Vasudev Yadav

देवी दर्शन करने जा रहे बाइक चालक को ट्रक चालक ने मारी ठोकर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

देवी दर्शन करने जा रहे बाइक चालक को ट्रक चालक ने मारी ठोकर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

रायगढ. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत व तीन लोगों की घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि पहला मामला चन्द्रपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उपनी थाना डभरा जिला जांजगीर-चांपा निवासी दिल कुमार माली पिता सरजू माली (18) व संजय कुमार माली पिता छनीलाल माली (21) दोनों रिश्ते में फुफेरे भाई थे।
सात अक्टूबर की दोपहर दोनों भाई गांव के अनिल माली की बाइक में सवार होकर चन्द्रपुर मंदिर देवी दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक अनिल माली चला रहा था। जैसे ही ये लोग चन्द्रपुर रोड लटेसरा के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एपी 35वी-9222 के चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे तीनों बाइक सहित सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
तेज रफ्तार ट्रेलर हाइड्रा से टकराया, केबिन में फंसा चालक, गैस कटर की मदद से निकाला गया बाहर, गंभीर

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए डभरा अस्पताल ले जाया गया, जहां दिल कुमार व संजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान दोनों भाई दिल और संजय की मौत हो गई। वहीं अनिल का उपचार डभरा अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने पीएम के बाद मृतकों के शव को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।

इसी प्रकार दूसरा मामला रैरुमाखुर्द चौकी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की सुबह ग्राम डोंगीदरहा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर निवासी राजपाल मांझी पिता रामसागर मांझी गांव के भीमा यादव व धीरसाय के साथ भीमा की सोल्ड बाइक में बैठकर रैरुमा चौकी क्षेत्र के बरपाली गांव डीजे बुकिंग का पैसा वसूलने आया था। वहीं पैसा लेने के बाद वे वापस अपने गांव लौट रहे थे।
इस दौरान बाइक भीमा चला रहा था और बीच में धीरसाय तथा पीछे राजपाली मांझी बैठा था। जैसे ही ये लोग बाकारूमा बैरियर के आगे पहुंचे थे कि ट्रक क्रमांक सीजी-15 डीसी-9700 का चालक जयसिंह वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे पीछे बैठा राजपाल मांझी ट्रक के सामने पहियों के नीचे आकर बुरी तरह से कुचला गया। वहीं भीमा व धीरसाय गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं व मृतक राजपाल के शव को पीएम के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो