scriptएंट्री गेट में नहीं करते हैं चेकिंग, मौके पर देते हैं दबिश फिर कर्मचारी घर ले जाते हैं ये सामान, पढि़ए पूरी खबर… | Tourist spot Indira Vihar case | Patrika News
रायगढ़

एंट्री गेट में नहीं करते हैं चेकिंग, मौके पर देते हैं दबिश फिर कर्मचारी घर ले जाते हैं ये सामान, पढि़ए पूरी खबर…

पर्यटक स्थल इंदिरा विहार का मामला

रायगढ़Apr 20, 2019 / 06:19 pm

Vasudev Yadav

एंट्री गेट में नहीं करते हैं चेकिंग, मौके पर देते हैं दबिश फिर कर्मचारी घर ले जाते हैं ये सामान, पढि़ए पूरी खबर...

एंट्री गेट में नहीं करते हैं चेकिंग, मौके पर देते हैं दबिश फिर कर्मचारी घर ले जाते हैं ये सामान, पढि़ए पूरी खबर…

रायगढ़. कुछ सालों से शहर के पर्यटक स्थल इंदिरा विहार में शराब जब्ती का अलग ही खेल चल रहा है। यहां के कर्मचारी सिर्फ इस फिराक में रहते हैं कि कोई युवाओं की टोली पिकनिक मनाने आए और उनसे शराब जब्ती की कारवाई की जाए, लेकिन कुछ सालों में इंदिरा विहार में शराब जब्ती के कितने प्रकरण बने हैं, कितनी मात्रा में शराब जब्त हुई है उसका आंकड़ा डीएफओ के पास भी नहीं है। वहीं जब्त शराब को इंदिरा विहार के कर्मचारी किस तहखाने में रखे हैं उस पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
सूत्रों की मानें तो इंदिरा विहार के अधिकारी-कर्मचारी जब्त शराब का खुद उपयोग करते हैं और बची शराब को घर ले जाते हैं। शराब जब्ती का यह गोरख धंधा इंदिरा विहार में लंबे समय से चल रहा है। जब भी कोई युवाओं की टोली किसी के जन्म दिन, शादी पार्टी या अन्य खुशी के मौके पर पार्टी मनाने आते हैं तो इंदिरा विहार के कर्मचारी ऐसे लोगों की एंट्री गेट में चेकिंग करने के बजाय उन्हें पिकनिक स्पॉट तक जाने देते हैं और मौके पर दबिश देने पहुंच जाते हैं। जैसे ही कोई पिकनिक स्पॉट में शराब की बोतल खोलता है इन्हें भनक लग जाती है। फिर एक महिला आरक्षक व कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंच जाते हैं और शराब पीने वालों को डांट फटकार कर उनकी शराब जब्त कर लेते हैं। वहीं कोई इनसे सवाल जवाब करता है तो उन्हें नियम कानून बताने लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें
जिले में चलने वाली 399 बस और 140 चारपहिया वाहनों का अधिग्रहण, यात्रियों को होगी परेशानी

नियम है तो गेट से ही कर दो बाहर
यह अच्छी बात है कि इंदिरा विहार में शराब लेकर जाने की अनुमति नहीं है। वहां के कर्मचारियों को ऐसे लोगों की गेट पर ही चेकिंग कर उन्हें बाहर भेज देना चाहिए, या फिर शराब को बाहर छोड़ कर अन्दर आने की अनुमति देना चाहिए। ताकि पिकनिक मनाने आए युवकों का भी नुकसान ना हो और इंदिरा विहार के नियम कानून भी बरकरार रहे, लेकिन यहां के कर्मचारी तो सिर्फ जब्ती बनाने के जुगाड़ में रहते हैं।

डिप्टी रेंजर के शह में होता है सब काम
इंदिरा विहार में शराब जब्ती की बात हो या लोगों से दुव्र्यवहार की, इन सब की जानकारी डिप्टी रेंजर व इंदिरा विहार प्रभारी राजेश्वर मिश्रा को है। सूत्रों की मानें तो यह सारे काम उन्हीं की शह पर हो रहा है। उन्होंने ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को छूट दे रखी है। यहां तक कि उन्होंने इंदिरा विहार में शराब जब्ती की बात अपने डीएफओ तक को नहीं बताई है।

-इंदिरा विहार में शराब जब्त भी होता है मुझे पता नहीं था। ना ही मेरे पास इसका कोई आंकड़ा है। आप जो बता रहे हैं कि इनके द्वारा स्पॉट पर जाकर दबिश दी जाती तो यह गलत है, इन्हें गेट पर ही चेकिंग कर ऐसे लोगों को बाहर करना चाहिए। मैं इस मामले को दिखवाता हूं – मनोज पाण्डेय, डीएफओ, वन विभाग, रायगढ़

Home / Raigarh / एंट्री गेट में नहीं करते हैं चेकिंग, मौके पर देते हैं दबिश फिर कर्मचारी घर ले जाते हैं ये सामान, पढि़ए पूरी खबर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो