scriptछत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 1,651 नए संक्रमितों की पहचान, 10 की मौत | 1,651 new corona infected, 10 killed in Chhattisgarh in 24 hours | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 1,651 नए संक्रमितों की पहचान, 10 की मौत

locationरायपुरPublished: Nov 30, 2020 10:51:03 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– 24 घंटे में 1,279 स्वस्थ हुए, 10 की मौत- रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक पर पहुंचा

Coronavirus in Nepal

नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही बढ़ रहा हो, मगर मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। अब रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गया है। जो अच्छे संकेत हैं। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर की तुलना में नवंबर में स्थिति थोड़ी संभली रही। सोमवार को रविवार की तुलना में टेस्ट बढऩे से मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज हुई है। बीते 24 घंटे में 1,651 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 1,279 डिस्चार्ज हुए।

बिना मास्क पहने इधर-उधर घूमने वालों पर ठोका 12330 रुपए का जुर्माना

मगर, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि मौतें कम हुई हैं, मगर 10-12 जानें रोजाना जा रही हैं। सोमवार को 10 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। अब मरने वालों की संख्या 2,840 जा पहुंची है। जो धीरे-धीरे 3 हजार की तरफ बढ़ रही है।

कोरोना पर श्रद्धा भारी, पुन्नी मेला में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,37,649
एक्टिव- 21,033
डिस्चार्ज- 2,14,168
मौतें- 2,850

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो