scriptगोदड़ीवाला धाम में 10 जोड़े करेंगे दाम्पत्य जीवन में प्रवेश, 42 का जनेऊ भी | 10 couples will enter into married life in Goddiwala Dham | Patrika News
रायपुर

गोदड़ीवाला धाम में 10 जोड़े करेंगे दाम्पत्य जीवन में प्रवेश, 42 का जनेऊ भी

बाबा गेलाराम के जन्म महोत्सव पर 12 को सामूहिक संस्कार

रायपुरFeb 08, 2020 / 01:10 am

VIKAS MISHRA

गोदड़ीवाला धाम में 10 जोड़े करेंगे दाम्पत्य जीवन में प्रवेश, 42 का जनेऊ भी

गोदड़ीवाला धाम में 10 जोड़े करेंगे दाम्पत्य जीवन में प्रवेश, 42 का जनेऊ भी

रायपुर. गोदड़ीवाला धाम देवपुरी में ब्रह्मस्वरूप संत बाबा गेलाराम साहब के जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को सामूहिक संस्कार की धूम रहेगी। भजन, सत्संग, प्रवचन और मंगलगीत के बीच जहां 10 जोड़े सात फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। वहीं 42 बच्चों का जनेऊ संस्कार और दो बच्चों का मुंडन संस्कार कराया जाएगा। इस उत्सव की तैयारियां दरबार में चल रही हें।
यह आयोजन गोदड़ीवाला धाम एवं छत्तीसगढ़ जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में दरबार की महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। सेवादारी अमर गिदवानी ने बताया कि अभी पंजीयन 10 फरवरी तक किया जाएगा। नि:शुल्क सिंधी सामूहिक विवाह में प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र, ओडि़शा से भी समाज के लोग शामिल होंगे। समारोह में विशेष रूप से शदाणी दरबार के संत युधिष्ठीर लाल आशीर्वचन देंगे। इस मौके पर शहर की सभी सिंधी पंचायतों को आमंत्रित किया गया है। आवास एवं भंडारे की व्यवस्था गोदड़ीवाला धाम में की गई है। प्रत्येक जोड़े को उपहार के रूप में समाज एवं संस्थाओं द्वारा गृहस्थी की सामग्री भेंट की जाएगी। दरबार के सेवादारियों की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें सेवादारी रामखूबचंदानी, हरि ईसरानी, अमर गिदवानी, सतीश थौरानी, एवं पवन प्रीतवानी, दिलीप ईसरानी, ठाकुर डिगवानी, भरत डिगवानी सहित पंचायत के अमर पजवानी, डीएम बठेजा, अनिल आहूजा, दौलत रोहरा, हीरा मखीजा, आशोक धावना, प्रकाश लालवानी, नरसा लालवानी, जयराम बठेजा, संजय मनधान, सुरेश बठेजा, दिलीप पंजवानी, विजय बठेजा, जैसाराम रामवानी, अशोक वासवानी, परमानंद वाधवा, शंकर पिंजानी, लक्ष्मण हेमनानी, संजय रामवानी, मनोहर ठकरानी, संतोष बठेजा, शंकर पंजवानी, भानू मखीजा, विकास ठकरानी आदि सदस्य पंजीयन करने के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगेगा
गोदड़ीवाला धाम के सेवादारी अमर गिदवानी ने बताया कि सामूहिक संस्कार उत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कार्यक्रम स्थल पर सिंधु डॉक्टर फोरम की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच की जाएगी।

Home / Raipur / गोदड़ीवाला धाम में 10 जोड़े करेंगे दाम्पत्य जीवन में प्रवेश, 42 का जनेऊ भी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो