scriptCG बोर्ड जारी किए 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल, पूरे महीने चलेंगी परीक्षाएं | 10th and 12th exams date announced by CG Board of secondary education | Patrika News
रायपुर

CG बोर्ड जारी किए 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल, पूरे महीने चलेंगी परीक्षाएं

माशिमं द्वारा 10वीं की परीक्षाएं 1 से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी

रायपुरDec 23, 2018 / 12:35 pm

Deepak Sahu

Chhattisgarh board of secondary education

माशिमं ने जारी किए 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल, पूरे महीने चलेंगी परीक्षाएं

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं की परीक्षाएं 1 से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। दोनों ही परीक्षाएं सुबह 9 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें 9:05 पर उत्तर पुस्तिकाओं वितरण, 9:25 बजे प्रश्न-पत्र वितरण और 9:30 बजे से लेखन कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
10वीं में पहला पर्चा 1 मार्च को हिंदी विशिष्ट, अंग्रेजी, मराठी व उर्दू का होगा। दूसरा पर्चा 5 मार्च को गणित, तीसरा 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, चौथा 9 मार्च को संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालम, कन्नड़, उडिय़ा, पांचवा पर्चा 12 मार्च को सामान्य अंग्रेजी, छठवां 14 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम (आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस), सातवां पर्चा विज्ञान, आठवां सामान्य हिंदी और 23 मार्च को दृष्टि बाधितों के लिए संगीत व मूक-बाधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग का पर्चा आयोजित किया जाएगा।

2 मार्च को 12वीं की परीक्षाएं
कक्षा 12वीं का पहला पर्चा 2 मार्च को हिंदी विशिष्ट, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू। 6 मार्च को दूसरा पर्चा इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंट्स ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फूड एंड न्यूट्रीशन, नवीन पाठ्यक्रम- भौतिक शास्त्र व व्यवसाय अध्ययन। तीसरा पर्चा 8 मार्च को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कामिर्शियल ज्योग्राफी, इंडस्ट्रियल आर्गनाइजेशन, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हस्बेंड्री एंड पोल्ट्री फॉर्मिंग, नवीन पाठ्यक्रम- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र।

चौथा पर्चा 11 मार्च को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उडिय़ा। पांचवा पर्चा 13 मार्च को भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, डांसिंग, स्टेनो टायपिंग, कृषि, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, एनाटॉमी फिजियोलॉजी। छठवां पर्चा 15 मार्च को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, कॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फस्र्ट एड, नवीन पाठ्यक्रम- रसायन शास्त्र और लेखा शास्त्र।
सातवां पर्चा 18 मार्च को गणित, नवीन पाठ्यक्रम- गणित। आठवां पर्चा 19 मार्च को भूगोल। नौवां पर्चा 23 मार्च को वाणिज्यिक गणित। दसवां पर्चा 26 मार्च को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, आइटी, ऑटोमोबाइल सर्विस तकनीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर। 11वां पर्चा 27 मार्च को संस्कृत (मानविकी), संस्कृत विशिष्ट। 12वां पर्चा 28 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन। 13वां पर्चा पर्यावरण का आयोजित किया जाएगा।

Home / Raipur / CG बोर्ड जारी किए 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल, पूरे महीने चलेंगी परीक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो