scriptलाल आतंक का साथ छोड़ 15 साल की लड़की ने किया सरेंडर | 15 year old girl surrendered after leaving red terror | Patrika News
रायपुर

लाल आतंक का साथ छोड़ 15 साल की लड़की ने किया सरेंडर

स्माल एक्शन टीम की थी सदस्य

रायपुरJul 17, 2021 / 12:00 am

bhemendra yadav

01_6.jpg

नाबालिग नक्सली और उसकी माँ

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर जिले में आज 15 साल की नाबालिग लड़की ने सरेंडर किया है। नाबालिग नक्सली अबूझमाड़ डिवीजन में स्माल एक्शन टीम की सदस्य थी। वहीं अब लाल आतंक का साथ छोड़ जीवन की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़ी हुई थी। बता दें कि नक्सल इलाके में पुलिस लगातार जनजागरण अभियान भी चला रही है। जिसके चलते नक्सली बंदूक छोड़ आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
——————

मुठभेड़ में मारे गए तीन इनामी नक्सली, मौके पर हथियार और भारी मात्रा में सामग्री बरामद
दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के ढोलकला और पेड़ापाल की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया. घटना स्थल से हथियार और भारी मात्रा में दैनिक सामग्री बरामद हुए हैं. मारे गए तीनों नक्सलियों की शिनाख्त इनामी नक्सली के रूप में की गई है.

थाना फरसपाल एवं ग्राम फुलगट्टा जिला बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में 15 जुलाई को माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाने की रणनीति बनाने की नीयत से जमा होने की सूचना मिली. इस सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा का बल सर्चिंग के लिए रवाना हुई. गश्त के दौरान ढोलकाल के जंगल में पहले से घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फयरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

Home / Raipur / लाल आतंक का साथ छोड़ 15 साल की लड़की ने किया सरेंडर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो