scriptआयुष शिविर में 194 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया | 194 patients were treated after health check-up in AYUSH camp | Patrika News
रायपुर

आयुष शिविर में 194 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया

वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, मलेरिया, डेंगु, पीलिया, टायफाईड, वायरल बुखार आदि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

रायपुरJul 15, 2021 / 01:07 am

bhemendra yadav

01.jpg
महासमुन्द. संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बसना के आयुर्वेद ग्राम बिछिया में स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 12 जुलाई को बजार पड़ाव पर किया गया। शिविर में कोविड-19 के बचाव को ध्यान में रखते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया गया। शिविर का उद्घाटन गांव के सरपंच पार्वती पटेल, अमृत लाल, शौकीलाल पटेल, माखनलाल यादव सहित गणमान्य नागरिकां द्वारा किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. गदाधर पण्डा द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपाय एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुर्वेदिक उपाय के बारें में बताया गया। इसके अलावा वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, मलेरिया, डेंगु, पीलिया, टायफाईड, वायरल बुखार आदि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
शिविर में 194 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। जिसमें चर्मरोग के 33, उदररोग के 20, वात रोग के 60, प्रवाहिका के 02, ज्वर के 03 प्रतिश्याय के 19, कास के 24, दैब्ल्यिता के 09, कृमि के 07, दंतरोग के 04, मनोरोग के 03 एवं व्रण रोग के 10 मरीज शामिल है। शिविर पर आए सभी लोगों को मास्क, आयुष काढ़ा, ब्रोसर एवं पॉम्प्लेट का वितरण किया गया। शिविर में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में डॉ. दुष्यंत प्रधान, डॉ. डोलाराम भोई, फॉर्मासिस्ट गणेश राम जगत, धरम सिंह ठाकुर, चतुर्भुज सांई, परमानंद कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Home / Raipur / आयुष शिविर में 194 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो