scriptबड़ी कामयाबी : 4 इनामी समेत 28 माओवादियों ने किया सरेंडर, बड़ी वारदातों में थे शामिल | 28 Naxalites surrender | Patrika News
रायपुर

बड़ी कामयाबी : 4 इनामी समेत 28 माओवादियों ने किया सरेंडर, बड़ी वारदातों में थे शामिल

पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाले सभी माओवादी बड़ी वारदातों में शामिल थे। माओवाद हिंसा के मामले में पुलिस को इन माओवादियों की तलाश लंबे समय से थी।

रायपुरOct 20, 2019 / 08:58 pm

bhemendra yadav

दंतेवाड़ा में 4 इनामी समेत 28 माओवादियों ने किया सरेंडर, बड़ी वारदातों में थे शामिल

sarendar mavovadi.

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवाद हिंसा के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस का दावा है कि 4 इनामी समेत 28 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। दंतेवाड़ा के चिकपाल पुलिस कैम्प में माओवादियों ने समर्पण किया है। पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाले सभी माओवादी बड़ी वारदातों में शामिल थे। माओवाद हिंसा के मामले में पुलिस को इन माओवादियों की तलाश लंबे समय से थी।
दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं पेद्दारास एलओएस कमाण्डर हड़मा मण्डावी उर्फ हरिराम उर्फ मिड़कोम उर्फ राजू पिता बोटी राम मण्डावी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी सूरनार ने चिकपाल कैम्प में सरेंडर किया था। इसके बाद उसने स्थानीय गोंडी बोली के माध्यम से माओवादियों के विकास विरोधी विचारधारा और माओवाद से होने वाले नुकसान के बारे में अपने साथियों को जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी सरकार की योजनाओं को बताया। इसके बाद 27 और माओवादियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।

पुलिस के सामने इन्होंने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के प्लाटून कमांडर मंगलू मड़कामी, कटेकल्याण एलओएस सदस्य बामन कवासी, एलजीएस सदस्य हांदा, पोडिय़ामी गंगी, सन्नू मरकाम, भीमा कुड़ामी, हांदो कुडामी, रोसोल माडवी, जोगा कवासी, बुधरा माडवी, आयता मडकामी, आयतू मडकामी, हडमा सोढ़ी ने सरेंडर किया. इनके साथ ही मादे कुहराम, बामन मरकाम, लक्खो कुडामी, लखमा मुचाकी, हुंगा मुचाकी, सुकड़ा मुचाकी, गागरू मरकाम, सुकड़ा मड़कामी, हडमा कवासी, लच्छू कोवासी, बामन मरकाम, बुधराम कोवासी, हिड़मा मड़काम, सुकड़ा कोवासी व महादेव पोडिय़ाम ने सरेंडर किया है।

Home / Raipur / बड़ी कामयाबी : 4 इनामी समेत 28 माओवादियों ने किया सरेंडर, बड़ी वारदातों में थे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो