scriptचोरी के गहनों को बेचकर करते थे अय्याशी, लोहा कारोबारी का घर साफ़ करने वाले गिरफ्तार | 4 peoplearrested for stealing iron trader's house | Patrika News
रायपुर

चोरी के गहनों को बेचकर करते थे अय्याशी, लोहा कारोबारी का घर साफ़ करने वाले गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों कोटा निवासी लोहा कारोबारी संजय गंगवाल के घर चोरों ने धावा बोला। घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे। इसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे। इसकी शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

रायपुरAug 13, 2020 / 03:42 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. सरस्वती नगर इलाके में लोहा कारोबारी के घर चोरी करने वाले चोर पकड़े गए। आरोपियों ने चोरी के गहनों को बेचकर अय्याशी में उड़ा दिया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों कोटा निवासी लोहा कारोबारी संजय गंगवाल के घर चोरों ने धावा बोला। घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे। इसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे। इसकी शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

मामले की जांच के दौरान गुढि़यारी इलाके में रहने वाले हिमांशु राव, ओमप्रकाश साहू, प्रकाश साहू और आशीष पटले को पकड़ा गया। आरोपियों ने कारोबारी के घर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोपियों के कब्जे से सोने की 2 अंगूठी और 10 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।

चोरी की, लेकिन चार लाख के गहने नहीं चुराए

पूछताछ के दौरान आरोपियों का दावा है कि उन्होंने कारोबारी के घर में चोरी की है, लेकिन चार लाख रुपए के गहने नहीं चुराए हैं। उल्लेखनीय है कि कारोबारी ने थाने में 3 लाख 92 हजार रुपए से अधिक के गहने चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। और पकड़े गए चोरों ने इतने जेवर की चोरी से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के पुराने रेकार्ड की जांच कर रही है। आरोपियों से चोरी के अन्य गहने बरामद नहीं हो पाए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो