scriptकोरोना महासंकट: छत्तीसगढ़ में 478 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजधानी में 7 मरीजों की मौत | 478 new corona positives found in Chhattisgarh 7 patients died Raipur | Patrika News
रायपुर

कोरोना महासंकट: छत्तीसगढ़ में 478 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजधानी में 7 मरीजों की मौत

गुरुवार को एक-दो नहीं बल्कि 8 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, इनमें से सात मरीज रायपुर से हैं। जिनमें से 3 मरीज गुढियारी निवासी थे।

रायपुरAug 14, 2020 / 09:13 am

Bhawna Chaudhary

corona

बेमेतरा जिले में कोरोना के 4 नए मरीज, राजनांदगांव में सात साल का बच्चा संक्रमण की चपेट में

रायपुर . प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,000 पार कर गया है। गुरुवार को 478 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई, जिनमें 195 मरीज रायपुर हैं। इनके मुकाबले सिर्फ 150 मरीज है स्वस्थ हुए। मगर, इन आंकड़ों से कहीं ज्यादा ज्यादा चिंता का कारण है, मौतें। गुरुवार को एक-दो नहीं बल्कि 8 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, इनमें से सात मरीज रायपुर से हैं। जिनमें से 3 मरीज गुढियारी निवासी थे। इनमें भी एक 4 साल का बच्चा है।

आंबेडकर अस्ताल में भर्ती रायपुर जेल के एक प्रहरी की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर सामने आई, मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं की गई। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश गुरुवार तक 4,02390 संदिग्धों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। जिनमें से 13,960 मरीज संक्रमित पाए गए। रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 4,789 जा पहुंची है, जिनमें से 1,837 एक्टिव केस हैं।

Home / Raipur / कोरोना महासंकट: छत्तीसगढ़ में 478 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजधानी में 7 मरीजों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो