script2.5 लाख की कफ सिरप तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 MR सहित दो मेडिकल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज | 5 accused of smuggling 2.5 lakh cough syrup arrested | Patrika News
रायपुर

2.5 लाख की कफ सिरप तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 MR सहित दो मेडिकल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज

ASP ने किया पूरे मामले का खुलासा,1800 शीशी कफ सिरप तस्करी करते पकड़ाए पांच आरोपी।

रायपुरJan 24, 2020 / 07:25 pm

CG Desk

2.5 लाख की कफ सिरप तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 MR सहित दो मेडिकल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज

2.5 लाख की कफ सिरप तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 MR सहित दो मेडिकल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर । राजधानी पुलिस ने अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी करते मेडिकल एजेंसी के प्रोपाइटरों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1800 शीशी कफ सिरप भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। कफ सिरप रायपुर से जांजगीर ले जाया जा रहा था। जिसे तेलघानी नाका क्षेत्र में नाकेबंदी कर तस्करों को पकड़ा गया है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के नेतृत्व में कफ सिरप के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी।

इसी संबंध में गंज थाने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप को अर्टिगा कार से भारी मात्रा में जब्त किया गया। इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमे 2 एम.आर, दो मेडिकल स्टोर्स के संचालक अशोका सेल्स डूंमरतराई एवं प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी के संचालक साथ ही एक ड्राइवर को कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से लगभग 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) का 1800 शीशी कफ सिरफ किया गया जप्त।
01. नितेश विरानी पिता स्व. सुन्दर विरानी उम्र-37 वर्ष साकिन चांपा रहेसा बेड़ा ब्राम्हणपारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
02. मनोज नामदेव पिता देवराम नामदेव उम्र-32 वर्ष चांपा सिवनी बंगला चैक थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा।
03. अनिल कामनानी पिता स्व. मुरारी लाल कामनानी उम्र 45 साल निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा जिला बलौदा बाजार।
04. धीरज माधवानी पिता मोहन लाल माधवानी उम्र 31 साल निवासी सिंधी धर्मशाला के पास पंडरी रायपुर।
05. अमित गुरूबक्षाणी पिता स्व. बच्चू मल गुरूबक्षाणी उम्र 37 साल निवासी गली नंबर 06 रवि ग्राम तेलीबांधा ।

Home / Raipur / 2.5 लाख की कफ सिरप तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 MR सहित दो मेडिकल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो