scriptतेज बारिश ने रोका विमानों का रास्ता, रायपुर आने वाली कई फ्लाइट हुई डायवर्ट | 5 Flight diverted to Nagpur due to low visibility because of fog in CG | Patrika News
रायपुर

तेज बारिश ने रोका विमानों का रास्ता, रायपुर आने वाली कई फ्लाइट हुई डायवर्ट

छत्तीसगढ़ में रविवार रात से हुए मौसम में बदलाव का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है

रायपुरDec 17, 2018 / 02:55 pm

Deepak Sahu

flight

तेज बारिश ने रोका विमानों का रास्ता, रायपुर आने वाली कई फ्लाइट हुई डायवर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविवार रात से हुए मौसम में बदलाव का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है। लगातार हो रही बारिश के कारण यहां के तापमान में गिरावट आई है साथ ही कोहरे की वजह से कई फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पेथाई तुफान के असर के कारण लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण विमानों की विजिबिलिटि कम हो गई है। जिसके कारण कई फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। जिसके कारण सभी विमानों को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया था। मौसम साफ होने के 3 से 4 घंटे बाद सभी विमान माना एयरपोर्ट पहुंचे।

ये विमान हुए प्रभावित
– इंडिगो 2757 दिल्ली-रायपुर की फ्लाइट नागपुर डायवर्ट, सुबह 8:16 को नागपुर 11:16 को रायपुर वापस
– जेट एयरवेज 746 दिल्ली-रायपुर की फ्लाइट नागपुर डायवर्ट, सुबह 8:36 को नागपुर 10:56 को रायपुर वापस
– इंडिगो 384 शमशाबाद-रायपुर की फ्लाइट नागपुर डायवर्ट, सुबह 9:03 को नागपुर 11:31 को रायपुर वापस
– इंडिगो 811 इंदौर-रायपुर की फ्लाइट शमशाबाद डायवर्ट, सुबह 9:06 को शमशाबाद 1:27 रायपुर वापस
– जेट एयरवेज 377 मुम्बई-रायपुर की फ्लाइट नागपुर डायवर्ट, सुबह 9:16 को नागपुर 11:24 रायपुर वापस

Home / Raipur / तेज बारिश ने रोका विमानों का रास्ता, रायपुर आने वाली कई फ्लाइट हुई डायवर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो