scriptएक दिन में रिकॉर्ड 50 कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 350 के करीब | 50 Corona patients were found in one day | Patrika News
रायपुर

एक दिन में रिकॉर्ड 50 कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 350 के करीब

– मुंगेली में दूसरे दिन भी मिले 23, राजनांदगांव में डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की पत्नी व बच्ची भी संक्रमित- प्रदेश में 5 दिनों में 210 नए मिले

रायपुरMay 26, 2020 / 11:51 pm

CG Desk

एक दिन में रिकॉर्ड 50 कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 350 के करीब

एक दिन में रिकॉर्ड 50 कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 350 के करीब

रायपुर. प्रदेश में पिछले पांच दिनों में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है। विगत पांच दिनों में 210 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मंगलवार को रेकॉर्ड 50 मरीज मिले, जिसमें से अधिकांश मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे हैं। 23 मई को सबसे अधिक 44 मरीज मिले थे। दोपहर से मरीज के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 343 पहुंच गई है, जिसमें से 73 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दोपहर में राजनांदगांव के 12 तथा बेमेतरा के 2 मरीज पॉजिटिव मिले।
शााम को एकसाथ 36 मरीज संक्रमित मरीज सामने आए। इसमें मुंगेली के 23, बेमेतरा के 10, बिलासपुर के 2 तथा रायगढ़ का एक मरीज शामिल है। मुंगेली कोरोना मरीजों का गढ़ बनता जा रहा है। सोमवार को 30 मरीज मिले थे। अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 66 पहुंच गई है। राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के 3, हरणसिंगी (डोगरगढ़) से 3, अंबागढ़ चौकी के पिनकापर के 2 व कोसाटोला से एक मरीज शािमल है। कोरोना संक्रमित मरीजों में अपर कलेक्टर के ड्राइवर की पत्नी व बच्ची भी शािमल है। 20 मई को डोगरगढ़ निवासी ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा था। ड्राइवर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पत्नी व बच्ची को क्वारंटाइन में रखा गया था।
पिछले पांच दिनों का आंकड़ा

22 मई-40
23 मई-44

24 मई-35
25 मई-41

26 मई- 50

प्रदेश में अब तक

कुल कोरोना संक्रमित मरीज- 343

एक्टिव- 271
ठीक हुए- 72

26 मई को मिले मरीज
मुंगेली- 23
बेमेतरा- 12

राजनांदगा- 12
बिलासपुर-2

रायगढ़-1
वर्जन

जितने मरीज मिले हैं उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाश की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मजदूर और अन्य लोग भी शामिल हैं।
डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, उप संचालक एवं प्रवक्ता, स्वास्थ्य विभाग

Home / Raipur / एक दिन में रिकॉर्ड 50 कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 350 के करीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो