script50 लाख रुपए के जब्त गुटखे की आई रिपोर्ट,लिखा अनसेफ | 50 lakh seized gutkha report came is unsafe | Patrika News
रायपुर

50 लाख रुपए के जब्त गुटखे की आई रिपोर्ट,लिखा अनसेफ

-खाद्य एवं औषधि प्रशाासन विभाग की तरफ से सीजेएम कोर्ट में होगा पेश .- अर्थदंड और सजा का प्रावधान .

रायपुरJul 04, 2020 / 09:30 pm

CG Desk

50 लाख रुपए के जब्त गुटखे की आई रिपोर्ट,लिखा अनसेफ

50 लाख रुपए के जब्त गुटखे की आई रिपोर्ट,लिखा अनसेफ

रायपुर. तिल्दा-नेवरा के ग्राम सिनोधा में 4 पैकेजिंग मशीन के साथ 50 लाख रुपए का गुटखा जब्त किए जाने के मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशाासन विभाग की टीम को सैंपल रिपोर्ट मिल गई है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट में अनसेफ लिखा हुआ है। रिपोर्ट के आधार पर सीजेएम कोर्ट में मामला पेश किया जाएगा। इसमें अर्थदंड और सजा का प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर 11 जून को सिनोधा के दंतेश्वरी राइस मिल में छापा माकर करीब 50 लाख रुपए का गुटखा सील किया था। इसमें 40 लाख का बड़े बोरे में 44 पैकेट गुटखा, 32 बोरों में तैयार माल, 58 पैकेजिंग रिम, 20 बोरा सुपाड़ी, 12 बोरा जर्दा, 10 बोरा कत्था और 4 पैकेजिंग मशीन शामिल है। मधु शर्मा का दंतेश्वरी राइस मिल है, जिसे उन्होंने रायपुर के मनोज कुमार शिंदे को किराए पर दिया था। मनोज की निगरानी में ही बिना लाइसेंस के गुटखा बनाने का काम चल रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशाासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विगत काफी दिनों से से गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था। सूचना मिलते ही कार्रवाई कर सारा गुटखा जब्त कर लिया गया था, जिससे बाजार में नहीं पहुंच पाया था।
सैंपल रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें अनसेफ लिखा हुआ है। रिपोर्ट ऐसे ही मिलती है। जल्द ही मामले को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। सारे कागजात तैयार कर लिए गए हैं।
बीआर साहू, सहायक नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन

Home / Raipur / 50 लाख रुपए के जब्त गुटखे की आई रिपोर्ट,लिखा अनसेफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो