scriptकांकेर, कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक के लिए 545 पद स्वीकृत | 545 posts each for Kanker, Korba and Mahasamund Medical Colleges | Patrika News
रायपुर

कांकेर, कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक के लिए 545 पद स्वीकृत

– चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.

रायपुरOct 31, 2021 / 08:52 pm

CG Desk

govt_jobs.jpg

JSLPS RECRUITMENT 2021

रायपुर . कांकेर मेडिकल कॉलेज को केंद्र ने इसी सत्र से प्रवेश की अनुमति दे दी है। मगर, कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेजों को अब अगले साल तक का इंतजार करना होगा। तीनों कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) मापदंडों के मुताबिक कर्मचारियों की नियुक्ति हो, इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रत्येक कॉलेजों के लिए 545-545 पदों की स्वीकृति आदेश जारी कर दी है। इसके हिसाब से कुल 1635 पदों पर भर्तियां होंगी, जिसमें टेक्नीशियन से लेकर वार्ड ब्वॉय कुक, नाई, धोबी के पद तक शामिल हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा अधिकृत किए गए स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग के लिए 147 पद और इससे संबद्ध अस्पताल के लिए 546 पदों की स्वीकृति दी गई है।

आदेश के मुताबिक सरगुजा और बस्तर संभाग अंतर्गत आने वाले विभागों और कोरबा अंतर्गत आने वाले विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियों के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन किया गया है। इसके साथ ही कोरबा, कांकेर, दुर्ग और महासमुंद में भी स्थानीय निवासियों से भरे जाने के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड किया गया है। बता दें कि राज्य सरकार कोरबा, महासमुंद और दुर्ग में एमबीबीएस की सीट पर दाखिले के लिए सत्र 2022-23 में एनएमसी को आवेदन करेगी।

ये पद शामिल
सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल, सीनियर टेक्नीकिल इलेक्ट्रानिक्स, सीनियर टेक्नीकल रेफ्रिजरेशन, मेडिकल सोशल वर्कर, स्टेटिशियन, डायटिशियन, बायोकेमिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, फॉर्मासिस्ट ग्रेड 2, स्टूअर्ड, टेक्नीकल असिस्टेंट, सुपरवाइजर, जूनियर टेक्नीशियन, बढ़ई, सहायक ग्रेड 3, कोडिंग क्लर्क, रेकॉर्ड क्लर्क, स्टेनोटायपिस्ट, रिसेप्सनिस्ट कलर्क, स्टेनोटायपिस्ट, भृत्य/चौकीदार, स्टॉफ नर्स, टेलर, वार्ड ब्वाय, स्वीपर, पंप अटेंडटट नाई, कुक/असिस्टेंट, धोबी, पैकर, लैब अटेंडट, स्ट्रेचर बेयरर, ब्लैक स्मिथ, अटेंडेंट

Home / Raipur / कांकेर, कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक के लिए 545 पद स्वीकृत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो