scriptअमेरा में मध्यप्रदेश की साढ़े तीन लाख की 80 पेटी गोवा शराब जब्त, चार तस्कर पकड़ाए | 80 boxes of three and a half lakh Goa goose liquor seized, four smuggl | Patrika News
रायपुर

अमेरा में मध्यप्रदेश की साढ़े तीन लाख की 80 पेटी गोवा शराब जब्त, चार तस्कर पकड़ाए

लॉकलाउन के दौरान भी ग्रामीण क्षेत्र में गोवा शराब की सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी। ग्राम अमेरा में मुख्य सरगना राकेश सोनवानी ने झोपड़ीनुमा मकान में शराब छुपाकर रखा था।

रायपुरApr 04, 2020 / 06:00 pm

dharmendra ghidode

अमेरा में मध्यप्रदेश की साढ़े तीन लाख की 80 पेटी गोवा शराब जब्त, चार तस्कर पकड़ाए

अमेरा में मध्यप्रदेश की साढ़े तीन लाख की 80 पेटी गोवा शराब जब्त, चार तस्कर पकड़ाए

अमेरा. पुलिस ने ग्राम अमेरा में गुरुवार की रात छापामार कर 80 पेटी गोवा शराब जब्त की है। साथ ही चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है। धारा 34-2, आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लॉकलाउन के दौरान भी ग्रामीण क्षेत्र में गोवा शराब की सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी। ग्राम अमेरा में मुख्य सरगना राकेश सोनवानी ने झोपड़ीनुमा मकान में शराब छुपाकर रखा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की रात छापा मारा। जिसमें मध्यप्रदेश निर्मित 80 पेटी गोवा शराब जब्त की गई। साथ ही शराब तस्कर राकेश पिता सेवक राम सोनवानी (35) अमेरा, सुदेश पिता सुरेश सोनवानी (20) यदु खम्हरिया, उमेश पिता नंदकुमार साहू (27) छेरकापुर व पिंटू पिता बुधारू चंद्राकर (25) छेरकापुर को गिरफ्तार कर धारा 34-2, आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ तारेश साहू प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक तथा थाना भाटापारा ग्रामीण के आरक्षक सतीश साहू, टिकेश्वर साहू व अन्य शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो