scriptछत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हुआ कि AICC अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताई नाराजगी | AICC president Rahul Gandhi expresses his unhappiness over CG Congress | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हुआ कि AICC अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताई नाराजगी

AICC अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (CWC Meeting) में छत्तीसगढ़ में करारी हार पर विशेष रूप से नाराजगी जताई है।

रायपुरMay 26, 2019 / 08:46 pm

Anupam Rajvaidya

AICC

AICC president Rahul Gandhi expresses his unhappiness over CG Congress

अनुपम राजीव राजवैद्य / रायपुर. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में से मात्र 2 सीटें ही जीत पाई। पार्टी की इस करारी हार पर कांग्रेस (AICC) अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशेष रूप से नाराजगी जताई है। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में राहुल इस बात से ज्यादा नाराज थे कि छत्तीसगढ़ समेत कांग्रेस शासित राज्यों में पार्टी की इतनी बुरी हार हुई है। उनका कहना था कि हम इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।

बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष से सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) सरकार को उखाड़ फेंका था। छत्तीसगढ़ में नवम्बर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तूफानी जीत दर्ज कराई थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) की 90 में से 68 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया। वहीं, प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का सपना देख रही भाजपा मात्र 15 सीटों पर सिमट कर रह गई थी।

पांच माह में ही बड़ा परिवर्तन
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पांच माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के मानस में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। विधानसभा चुनाव में 90 में से 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा की 11 में से मात्र 2 सीटें ही जीत पाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो