scriptAIIMS के डॉक्टर ने लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, वेंटीलेटर पर पहुंचा मरीज | AIIMS Doctor inject expiry injection to patient, condition critical | Patrika News
रायपुर

AIIMS के डॉक्टर ने लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, वेंटीलेटर पर पहुंचा मरीज

रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) में डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग मरीज को एक्सपायरी डेट वाले इंजेक्शन लगा दिए है, जिससे मरीज की हालत बिगड़ गयी है।

रायपुरMay 05, 2019 / 03:22 pm

Anjalee Singh

medicine

AIIMS के डॉक्टर ने लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, वेंटीलेटर पर पहुंचा मरीज

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) में लापरवाही का एक मामला सामने आने की खबर मिल रही है। हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे मरीज की हालत बिगड़ गई। फिलहाल वो वेंटीलेटर पर है। हालांकि इस मामले में रायपुर एम्स मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

health

खबरों के अनुसार मरीज का नाम प्रकाश चंद जैन है, जिसकी उम्र 67 साल है। मरीज फेफड़े की बीमारी का इलाज के लिए 24 अप्रैल को एम्स में भर्ती हुआ था। जहां इलाज के बाद उसकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार भी आ रहा था। इसी दौरान डॉक्टरों ने मरीज को इंजेक्शन लगाए, जो कि एक्सपायरी हो चुके थे। डॉक्टरों ने बिना देखे मरीज को 5 एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिए। जिससे मरीज की हालत फिर बिगड़ गई और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Raipur / AIIMS के डॉक्टर ने लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, वेंटीलेटर पर पहुंचा मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो