scriptऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज, 2400 खिलाड़ी चार दिन मेडल के लिए दिखाएंगे ताकत | All India Forest Sports Tournament begins in Raipur Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज, 2400 खिलाड़ी चार दिन मेडल के लिए दिखाएंगे ताकत

24वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का बुधवार को रंगारंग शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।

रायपुरJan 09, 2019 / 05:38 pm

Ashish Gupta

All India Forest Sports Tournament

Harsh Vardhan

रायपुर. 24वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का बुधवार को रंगारंग शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, खेल मंत्री उमेश पटेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम की निगाहें दोबारा चैंपियन बनने पर रहेंगी। यह प्रतियोगिता राजधानी के विभिन्न मैदानों में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों, संस्थानों व राज्य शासित प्रदेशों के वन विभाग में कार्यरत 2400 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के 230 खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे।

वनभैंसा है प्रतियोगिता का शुभंकर
मेजबान छत्तीसगढ़ ने इस प्रतियोगिता के लिए राजकीय पशु वनभैंसा को शुभांकर के रूप में चयन किया है। स्पर्धा के अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन स्थल, जानकारी होगी। स्मारिका को विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों को वितरित किया जाएगा।

तीन आयु वर्गों में होगी स्पर्धा
छत्तीसगढ़ के 230 खिलाड़ी 21 खेलों में हिस्सा लेगी। इस स्पर्धा में अंडर-45 आयु वर्ग के पुरुष खिलाड़ी और अंडर-40 वर्ग में महिला खिलाड़ी ओपन वर्ग में खेलेंगी। वहीं, वेटरन वर्ग 45 से 53 आयु वर्ग तक और सीनियर वेटरन में 53 वर्ष से अधिक खिलाड़ी मुकाबले में उतरेंगे। स्पर्धा में फाइनल मुकाबले 13 जनवरी को खेले जाएंगे। इसी दिन पदक विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।

ये खेल इन मैदानों में होंगे
एथलेटिक्स, टग ऑफ वार व कबड्डी : स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, तीरंदाजी और हॉकी: अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, बैडमिंटन: इंडोर स्टेडियम, बास्केटबॉल: पुलिस ग्राउंड, बिलियड्र्स -स्नूकर व टेनिस: छत्तीसगढ़ क्लब व वीआईपी क्लब, कैरम: विप्र कॉलेज, शतरंज: दीनदयाल उपाध्याय सभागार, क्रिकेट: मंडी मैदान पंडरी, फुटबॉल: विप्र कॉलेज, साइकिलिंग: सेंट्रल पार्ट अटलनगर, गोल्फ: मायफेयर गोल्फकोर्स अटलनगर, शूटिंग: माना चौथी बाटलियन रेंज, स्क्वैश: स्वैक्श कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग: अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल, टेबल टेनिस: सप्रे शाला टेटे हॉल, वालीबॉल : सप्रे शाला ग्राउंड, वेटलिफ्टिंग व पॉवरलिफ्टिंग: विप्र कॉलेज।

Home / Raipur / ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज, 2400 खिलाड़ी चार दिन मेडल के लिए दिखाएंगे ताकत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो