scriptबीपीसीएल मुंबई रेकार्ड 9-0 से जीतकर बनी चैंपियन | All India Saveshwar Das Hockey Tournament | Patrika News
रायपुर

बीपीसीएल मुंबई रेकार्ड 9-0 से जीतकर बनी चैंपियन

ऑल इंडिया सर्वेश्वर दास हॉकी प्रतियोगिता
एकतरफा मुकाबले में बीपीसीएल मुंबई ने मध्य रेलवे मुंबई को 9-0 गोल से रौंदा

रायपुरJan 06, 2019 / 11:36 pm

ashutosh kumar

CG news

बीपीसीएल मुंबई रेकार्ड 9-0 से जीतकर बनी चैंपियन

राजनांदगांव. 77वीं अखिल भारतीय महंत राजा सर्वेश्वर दास हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को मुंबई की बीपीसीएल और सेंट्रल रेलवे की टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। राजनांदगांव स्थित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा में रविवार को पहले फाइनल मैच में बीपीसीएल मुंबई ने सेंट्रल रेलवे मुंबई को एकतरफा मुकाबले में 0 के मुकाबले 9 गोल से पराजित करते हुए एक बार फिर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 77 साल में यह पहला मौका है जब कोई टीम फाइनल मुकाबले में इतने गोल के अंतर से जीती है। वहीं महिला हॉंकी फाइनल में इंडियन रेलवे दिल्ली ने सीआरपीएफ जालंधर को 5-4 गोल से हराकर खिताब जीता। राजनांदगांव स्थित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा में मैच के प्रारंभ में ही बीपीसीएल के खिलाडिय़ों ने मध्य रेलवे पर अपना दबाव बनाए रखा। मैच में 13वें मिनट मे दीपसान तिर्की ने पहला गोल, 16वें मिनट मे अर्जुन शर्मा ने, 25वें मिनट मे यशदीप ने और 34वें मिनट मे मोहम्मद अमीर खान ने गोल कर मध्यान्तर पूर्व बीपीसीएल को 4-0 गोल की बढ़त दिला दी। बीपीसीएल मुंबई के खिलाडिय़ों ने आक्रामकता नहीं छोड़ी और 40वेें व 45वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने व 61वें मिनट मे वरूण कुमार, 65वें मिनट में अर्जुन शर्मा ने और 67वें मिनट मे गुरूप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से गोल करते हुए अपनी टीम को 9-0 गोल की निर्णायक बढ़त दिलाई और खिताब अपने नाम किया। बीपीसीएल मुंबई के हरमनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच और हरजीत सिंह को स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विजेता टीम को २ लाख रुपए और उपविजेता टीम को १.५० लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।

रेलवे की महिलाओं ने जीता खिताब

इंडियन रेलवे नई दिल्ली ने रविवार को सीआरपीएफ जालंधर को फाइनल मैच मे सडन डेथ के सहारे 5-4 गोल से पराजित करते हुए रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। दमखम से भरी रेलवे स्पोट्र्स प्रोमोशन बोर्ड, नई दिल्ली व सीआरपीएफ जालंधर के खिलाडिय़ों ने मैच प्रारंभ से ही एक दूसरे की डी पर आक्रमण कर दिया। खेल के पांचवें ही मिनट मे रेलवे की अग्रिम पंक्ति के खिलाडिय़ों ने एक जोरदार हमला सीआरपीएफ के डी पर किया। जिस पर गगनदीप कौर ने शानदार मैदानी गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 गोल की बढ़त दिलाई। सीआरपीएफ को पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे भारती ठाकुर ने गोल मे तब्दील कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। मैच के निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं और मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से लिया गया। जिसमें रेलवे की ओर से अमरिन्दर कौर, प्रीति दुबे ने व सीआरपीएफ की ओर से कप्तान प्रज्ञा मौर्य, भारती ठाकुर ने 2-2 गोल किए, जिसमें भी बराबरी की स्थिति बनी उसके बाद मैच का निर्णय सडन डेथ से लिया गया, जिसमें अरमिन्दर कौर ने रेलवे की ओर से सीआरपीएफ की ओर से प्रज्ञा मौर्य ने गोल कर एक बार फिर बराबरी पर आ गए, लेकिन भाग्य ने रेलवे का अंतिम समय में साथ दिया और रेलवे की पूनम बारला ने गेंद गोल पोस्ट मे दे मारी, तो वहीं सीआरपीएफ की पूजा ने गेंद गोल पोस्ट के बाहर फेंक दी जिसके चलते इंडियन रेल्वे ने सडन डेथ मे 5-4 गोल से मैच अपने पक्ष मे करते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच इंडियन रेलवे नई दिल्ली की गगनदीप कौर को और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कु. रेणुका यादव को दिया गया। विजेता टीम को ५१ हजार रुपए और उपविजेता टीम को ३३ हजार रुपए की इनामी राशि दी गई।

Home / Raipur / बीपीसीएल मुंबई रेकार्ड 9-0 से जीतकर बनी चैंपियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो