scriptआंबेडकर हॉस्पिटल बना 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल, डीकेएस में जाएंगे 5 विभाग | ambedkar hospital converted into covid-19 hospital | Patrika News
रायपुर

आंबेडकर हॉस्पिटल बना 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल, डीकेएस में जाएंगे 5 विभाग

आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करीब 140 मरीजों को मंगलवार की देर शाम तक डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने आदेश जारी कर जल्द से जल्द कोरोना वायरस के लिए अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

रायपुरApr 07, 2020 / 10:20 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए राजधानी के आंबेडकर अस्पताल को 500 बिस्तर का कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करीब 140 मरीजों को मंगलवार की देर शाम तक डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने आदेश जारी कर जल्द से जल्द कोरोना वायरस के लिए अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। आंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनीत जैन ने सुबह सभी विभागाध्यक्षों को इससे अवगत करा दिया था।

डीकेएस में लगेगी ओपीडी, गंभीर मरीजों को भी किया शिफ्ट

आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सबसे ज्यादा 120 मरीज भर्ती हैं। वहीं सर्जरी में 20 हैं। सभी को डीकेएस में शिफ्ट किया जाएगा। आंबेडकर अस्पताल में वर्तमान में मेडिसीन, कैंसर, हड्डी रोग, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल सर्जरी नाक कान गला रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, मनोरोग, चर्म रोग, हृदय रोग, श्वसन रोग, कार्डियो थोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी, एनेस्थेसिया विभाग की ओपीडी नियमित रूप से लग रही है। वर्तमान में इंटेसिव केयर यूनिट को मिलाकर 35 वार्ड हैं, जिसमें बिस्तरों की संख्या 1246 है। सामान्य दिनों में यहां लगभग 900 से 1000 बिस्तर भरे रहते हैं लेकिन लॉकडाउन होने से फिलहाल 449 मरीज भर्ती हैं।

जिला अस्पताल में लगेगा स्त्रीरोग विभाग

आंबेडकर अस्पताल का स्त्रीरोग विभाग कालीबाड़ी जिला अस्तपाल में शिफ्ट किया जाएगा। आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन एवं अन्य कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। जिला अस्पताल में ओपीडी व आईपीडी तथा लेबर रूम की व्यवस्था सिविल सर्जन कराएंगे। बाल एवं शिशु रोग विभाग राजधानी के एक निजी अस्पताल एकता हॉस्पिटल में लगेगा। यहां पर आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ आईपीडी व ओपीडी संचालित करेंगे।
डीकेएस में शिफ्ट होंगे अन्य विभाग

दाऊ कल्याणसिंह सुपरस्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल में आंबेडकर अस्पताल का मेडिसिन, सर्जरी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ईएनटीए स्किन व अन्य डिपार्टमेंट की आईपीडी व ओपीडी संचालित होगी। डीकेएस प्रबंधन को मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड की व्यवस्था करने निर्देश दिए गए हैं।

यह विभाग रहेंगे यथावत

आंबेडकर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक, एडमिनस्ट्रिेटिव, पैथोलॉजी, एनीस्थीसिया, रेडियोलॉजी विभाग तथा कैंसर इंस्टीट्यूट यथावत रहेंगे। कैंसर विभाग के लिए इंट्री अलग से की जाएगी।

शासन के आदेशानुसार कोविड-19 अस्पताल के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। नॉर्मल मरीज को सिर्फ डिस्चार्ज किया जा रहा है, जो गंभीर हैं उन्हें डीकेएस में शिफ्ट किया जाएगा।

डॉ विनीत जैन, अधीक्षक, आंबेडकर अस्पताल, रायपुर

Home / Raipur / आंबेडकर हॉस्पिटल बना 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल, डीकेएस में जाएंगे 5 विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो