scriptयूथ के लिए नॉलेजबल और प्रैक्टिकली ग्रो करने में मददगार हो रहे एप्स | Apps for Knowledge and Practical Growth | Patrika News
रायपुर

यूथ के लिए नॉलेजबल और प्रैक्टिकली ग्रो करने में मददगार हो रहे एप्स

एनआईटी के छात्रों ने बताया अपने मोबाइल में इंस्टाल एप्स के बारे में…

रायपुरFeb 15, 2018 / 04:36 pm

Sumit Yadav

CG News
रायपुर. जमाना डिजिटीलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है तो जाहिर सी बात है कि स्टडी में भी बदलाव आएंगे। स्टूडेंट अब पढ़ाई के लिए केवल टीचर या कोचिंग पर ही डिपेंड नहीं रह गए वे अब टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए अपने फोन पर एेसे कई एप्स इंस्टाल कर रहे हैं जो उनके कॅरियर को ब्राइट करने में सहायक होंगे। आज हमने एनआईटी के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स से जाना कि वे किस प्रकार के एप्स का यूज कर रहे हैं।

आर्किटेक्ट को करीब से सीखने का मौका

सिक्स सेमेस्टर के सजल तिवारी ने बताया कि स्टडी के साथ-साथ हम मोबाइल पर एप्स के जरिए थ्योरी को समझते हैं। उन्होंने ‘आर्ट एंड कल्चरÓ एवं ‘आर्किटेक्ट पॉकेट बुकÓ नाम के दो एप्स इंस्टाल किए हैं जिसमें अबु धाबी की कई तरह की डिजाइन शो होती है। इसके साथ ही इसमें एेसी कई बुक का कॉन्सेप्ट एवं सेलेबस है जो बहुत ही नॉलेजबल है।

प्रैक्टिकली सीखने का सही तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो