scriptसेना भर्ती रैली स्थगित, नई तिथि की घोषणा होगी बाद में, पंजीकरण अब 15 मई तक | Army Recruitment Rally postponed due to COVID 19 in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

सेना भर्ती रैली स्थगित, नई तिथि की घोषणा होगी बाद में, पंजीकरण अब 15 मई तक

जानलेवा कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की मार सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) पर भी पड़ी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए सेना भर्ती रैली स्थगित कर दिया गया है।

रायपुरApr 03, 2020 / 08:45 pm

Ashish Gupta

Sena Bharti 2020 : police catch fake document include army recruitment

फर्जी दस्तावेज लेकर सेना भर्ती में शामिल होने पहुंचे, जरा सी चूक ने खोल दिया पूरा राज

रायपुर. जानलेवा कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की मार सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) पर भी पड़ी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए सेना भर्ती रैली स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 16 से 25 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होना था।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर की ओर से जारी सूचना के अनुसार कोविड 19 के बढ़ते प्रसार और प्रतिबंधित आवागमन के कारण सेना भर्ती रैली अभी स्थगित कर दी गई है। अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
indian_army_bharti.jpg
साथ ही सेना भर्ती रैली में पंजीकरण की तिथि भी बढ़ा दी गई है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 15 मई 2020 तक कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए थल सेना में भर्ती के लिए कवर्धा में रैली का आयोजन होना था। इसके लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन किया गया था। कवर्धा में 16 से 25 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होना था।

Home / Raipur / सेना भर्ती रैली स्थगित, नई तिथि की घोषणा होगी बाद में, पंजीकरण अब 15 मई तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो