रायपुर

Assam Assembly Elections 2021 : असम है तैयार, परिवर्तन होगा इस बार

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे प्रचार

रायपुरMar 25, 2021 / 02:32 am

Anupam Rajvaidya

Assam Assembly Elections 2021 : असम है तैयार, परिवर्तन होगा इस बार

रायपुर. असम विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के प्रचार की कमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाल रखी है। असम के डिब्रूगढ़ और शिवसागर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम भूपेश बघेल ने रैली निकाली और सभाओं को संबोधित किया।

यह जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान है, यही असम के विकास की पहचान है
असम के डिब्रूगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रोड शो किया। भूपेश बघेल ने कहा- असम है तैयार, परिवर्तन होगा इस बार। डिब्रूगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीएम सर्बानंद सोनोवाल सरकार ( #Syndicatananda ) की विदाई का अब बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
ये भी पढ़ें…असम है तैयार, बदलेगी सिंडिकेटानंद सरकार
असम चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने कहा कि शिवसागर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड शो में भारी जनसमर्थन और मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला है। जुमलेबाजी और बहुमुख्यमंत्री सरकार से तंग असम की जनता असम अस्मिता और सुशासन के लिए बस मतदान के दिन का इंतजार कर रही है। बता दें कि असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections 2021) में प्रथम चरण की सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन ने गाया स्वच्छता एंथम

Home / Raipur / Assam Assembly Elections 2021 : असम है तैयार, परिवर्तन होगा इस बार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.