scriptIPS अफसर और आरक्षक के बीच हुई विवादित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल, मची खलबली | Audio viral of the IPS officer and constable disputed conversation | Patrika News
रायपुर

IPS अफसर और आरक्षक के बीच हुई विवादित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल, मची खलबली

बलौदा बाजार सिटी कोतवाली के पीछे पुलिस हाउसिंग के तहत बनाए गए मकानों के आवंटन को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में एसपी इंदिरा कल्याण ऐलसेला कॉन्स्टेबल ब्रह्मनंद देवांगन को आवंटित क्वार्टर को तत्काल खाली करने का आदेश दे रहे हैं।
 

रायपुरDec 04, 2021 / 02:06 pm

Ashish Gupta

Audio Viral

IPS अफसर और आरक्षक के बीच हुई विवादित बातचीत का ऑडियो वायरल होने से मची खलबली

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले के सिटी कोतवाली के पीछे पुलिस हाउसिंग के तहत बनाए गए मकानों के आवंटन को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है। बताया जाता है कि वायरल ऑडियो (Viral Audio) पांच महीना पुराना है। वायरल ऑडियो में एसपी इंदिरा कल्याण ऐलसेला कॉन्स्टेबल ब्रह्मनंद देवांगन को आवंटित क्वार्टर को तत्काल खाली करने का आदेश दे रहे हैं और कांस्टेबल क्वार्टर में सामान जमा लेने पर इसे निरस्त न करने की गुहार लगा रहा है। मामले के संबंध में जब एसपी ऐलसेला से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल नंबर लगातार व्यस्त बताता रहा।

हवलदार और एसपी की बातचीत के प्रमुख अंश
एसपी- जो क्वार्टर के लिए मैंने आदेश दिया है उसको निरस्त नहीं करूंगा।
हवलदार- घर में पत्नी लड़ाई कर रही है कि सामान शिफ्ट नहीं करूंगी।

एसपी- तलाक दे दो उसको (अपशब्द) तेरी पत्नी झगड़ रही है तो मैं क्या करूं….मैंने आदेश दिया तो उसका पालन करोगे के नहीं…..उल्टा टांग दूंगा, ज्यादा बात किया तो, अभी जाकर चाभी लो। तुम दोगे या मैं आऊं।
हवलदार- या तो क्वार्टर रहेगा या मेरा परिवार रहेगा सर।
एसपी- छोड़ दो। परिवार को छोड़ दो। मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैंने जो आदेश दिया है उसका पालन करोगे या नहीं।
हवलदार- मेरे आदर्श थे सर आप। जब बीजापुर में पोस्टेड थे।

एसपी- तो क्या हुआ। मेरे आदेश का पालन करोगे या नहीं।
हवलदार- पहले बोले कि बी ब्लॉक में जाइए
(बीच में एसपी टोकते हुए)
एसपी- मैं जो पूछ रहा उसका आंसर दो।
हवलदार- आपके आदेश का पालन कर रहा हूं सर।

एसपी- मैंने कैंसल किया तुमने आकर पूछा….. तुमने फोन कराया…. मैंने जो आदेश दिया है उसमें संशोधन नहीं करूंगा। मैं ***** हूं क्या जो मेरे आदेश का पालन नहीं करोगे।
हवलदार- आप ही के आदेश से गए थे श्रीमान
एसपी- तो फिर मेरे आदेश को क्यों नहीं माना।
हवलदार- मैं एक साल से परेशान हूं सर, श्रीमान मेरी बात भी सुन लीजिए।

एसपी- मैं सुनूंगा नहीं। सोच लो। कल शाम तक चाभी दिया तो दिया नहीं तो दूसरा भी निरस्त कर दूंगा। (चीखते हुए) नहीं सुनूंगा मैं। तुम लोग एसपी से बहस करने आ गए। औकात क्या है तुम्हारा। मैं खुद खड़ा होकर तुम्हारा क्वार्टर खाली करा दूंगा और बहस नहीं करूंगा। तुम्हें जिसके पास जाना है जाओ।
हवलदार- आप ही माईबाप हैं सर। मेरे साथ गलत हो रहा है सर।
एसपी- मैं नहीं सुनूंगा। पत्नी रहेगी या क्वार्टर…….(अपशब्द) सिम्बा का डॉयलॉग का मत मारो। तुम लोगों को बहुत चर्बी चढ़ रही है।

बलौदाबाजार और कवर्धा के एसपी को बदला
गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें कई जिलों के एसपी को बदल दिया गया है। तबादला लिस्ट में बलौदाबाजार और कवर्धा एसपी का नाम शामिल हैं। आरक्षक से दुर्व्यवहार का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बलौदाबाजार एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को सेनानी 11वीं वाहिनी छसबल जांजगीर-चांपा में पदस्थ किया है। उनके स्थान पर बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा को भेजा गया है।

बता दें वायरल ऑडियो में पुलिस के उच्च अधिकारी और एक मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बातें सुनाई दे रही हैं। वहीं सांपादायिक विवाद के बाद कवर्धा एसपी मोहित गर्ग को सेनानी 14वीं वाहिनी छसबल करकाभाट, बालोद में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर कवर्धा की जिम्मेदारी लाल उमेंद सिंह को दी गई है।
जारी आदेश के मुताबिक पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को एसपी बिलासपुर, अरविंद कुजूर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को सेनानी 3 री वाहिनी छसबल अमलेश्वर दुर्ग, धमेंद्र सिंह छवई सेनानी 3री वाहिनी छसबल अमलेश्वर दुर्ग को एसपी बेमेतरा और झाडू्राम ठाकुर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय को पुलिस अधीक्षक गरियाबंद बनाया गया है।

Home / Raipur / IPS अफसर और आरक्षक के बीच हुई विवादित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल, मची खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो