रायपुर

अवाम-ए-हिंद ने ठंड में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटने का लिया निर्णय

रामनगर कार्यालय में मास्क लगाकर महिला, पुरुष सदस्य शामिल हुए।

रायपुरNov 23, 2020 / 05:48 pm

VIKAS MISHRA

अवाम-ए-हिंद ने ठंड में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटने का लिया निर्णय

रायपुर. सामाजिक संस्था अवाम-ए-हिंद सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान की अध्यक्षता में रविवार को जनहित एवं सामाजिक कार्य करनें के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया। रामनगर कार्यालय में मास्क लगाकर महिला, पुरुष सदस्य शामिल हुए। दिवाली मिलन में सभी का मुंह मीठा कराया और अनेक मुद्दों पर चर्चा किया।
कोरोना काल में शिक्षा से वंचित निर्धन परिवारों के छात्रों को प्रोत्साहित करने तथा स्वालंबन की दिशा में गृह उद्योग के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करने और ठंड में जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का नि:शुल्क वितरण करके मानवसेवा को प्राथमिकता दी। इस दौरान संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आपाराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
राजधानी के गुढिय़ारी थाना क्षेत्र में चलती कार में गैंग रैप की घटना से अवाम-ए-हिन्द सोशल ने रोष व्यक्त किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.