scriptछत्तीसगढ़ के जीवतेश और विशेष दूसरे दौर में पहुंचे | badminton tournament | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के जीवतेश और विशेष दूसरे दौर में पहुंचे

राजधानी में ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज रविवार से हो गया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 21 से 28 अक्टूबर तक राजधानी के इंडोर स्टेडियम में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। रविवार को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के मुकाबले में अंडर 15 आयु समूह बालक वर्ग एकल में छत्तीसगढ़ के जीवतेश सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश के देव कुमावत को 18-16, 15-9 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

रायपुरOct 22, 2018 / 12:30 am

ashutosh kumar

chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ के जीवतेश और विशेष दूसरे दौर में पहुंचे

रायपुर. राजधानी में ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज रविवार से हो गया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 21 से 28 अक्टूबर तक राजधानी के इंडोर स्टेडियम में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। रविवार को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के मुकाबले में अंडर 15 आयु समूह बालक वर्ग एकल में छत्तीसगढ़ के जीवतेश सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश के देव कुमावत को 18-16, 15-9 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ के विशेष मुकीम ने तेलंगाना के सरवन सूरी को 16-14, 15-5, 16-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मुख्य ड्रा में प्रवेश के लिए अभी दो दौर के मुकाबले और जीतना आवश्यक है। अंडर १५ बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की ईशिका पोद्दार को मध्यप्रदेश की मेहर कुशलकर से 12-15, 15-12, 15-13 से हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ की माही सेन को महाराष्ट्र की वृष्टि नायर के विरूद्ध तथा छत्तीसगढ़ की माही चंद को तेलंगाना की ए.भोसले धृति के विरूद्ध वाक ओवर मिला। वहीं छत्तीसगढ़ की राशि मल को कर्नाटक की आकर्षा एच.ए. से 12-15, 15-6, 15-5 से हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ के मृगु पांडे को शरवानी देवदास (महाराष्ट्र) से 4-15, 18-20 से हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ के टी. जे. महेन ने मध्यप्रदेश के अभिनव विन्दे को 15-8, 15-11 से हराया। वहीं 15 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल की द्वितीय वरीयता प्राप्त श्रेया तिवारी ने छत्तीसगढ़ की प्रियांशी वर्मा को 15-2, 15-2 से हराया। वहीं 17 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल में सात्विक रेड्डी ने कार्तिकेय चौधरी को 15-6, 15-10 से हराया। ओडिशा के आयुश पटनायक ने आरव फर्नांडीस को 15-6,15-2 से हराया।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ के जीवतेश और विशेष दूसरे दौर में पहुंचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो