scriptअंडर-२३ वन डे महिला क्रिकेट- छत्तीसगढ़ का पहला मुकाबला विदर्भ से 23 को | Patrika News
रायपुर

अंडर-२३ वन डे महिला क्रिकेट- छत्तीसगढ़ का पहला मुकाबला विदर्भ से 23 को

बीसीसीआई अंडर-23 एक दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान छत्तीसगढ़ को अपने पहले मुकाबले में 23 फरवरी को विदर्भ की चुनौती को पार करना होगा।

रायपुरFeb 20, 2018 / 11:22 pm

Dinesh Kumar

cg news

chhattisgarh team captian shivi pandey

रायपुर . बीसीसीआई अंडर-23 एक दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान छत्तीसगढ़ को अपने पहले मुकाबले में 23 फरवरी को विदर्भ की चुनौती को पार करना होगा। 23 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित के मुकाबले रायपुर और भिलाई में खेले जाएंगे। इस स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ टीम की जिम्मेदारी बिलासपुर की शिवी पांडेय का सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ को कुल विदर्भ के अलावा सेंट्रल जोन के मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, रेलवे, राजस्थान की टीमों से भी भिड़ंना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ अपने चार मुकाबले रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। जबकि, एक मैच भिलाई स्थित मैदान में खेलने जाएगी। वहीं, अन्य टीमों मैच भी रायपुर और भिलाई में आयोजित किए जाएंगी। दो मैच खेलने के बाद 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ टीम को आराम दिया गया है। सेंट्रल जोन से शीर्ष दो टीमेें नाकआउट चरण में जगह बनाएंगी। नाकआउट चरण में पहुंचने के लिए छत्तीसगढ़ को पांच में से चार मैच जीतने होंगे।

छत्तीसगढ़ की चयनित टीम: शिवी पांडेय (कप्तान), विद्या वर्मा, रेखा कोशले, शिल्पा साहू, काजल मेश्राम, दीपिका तिवारी, मनप्रीत कौर, रितू मेश्राम, गरिमा वैष्णव, श्रुति शर्मा, दुर्गेश नंदिनी, प्रतिज्ञा सिंह, ममता भगत और महेश्वरी कश्यप।
शानदार फार्म में प्रदेश की टीम
छत्तीसगढ़ की महिला टीम वर्तमान में फार्म में चल रही है। हाल में उसने सीनियर महिला वन डे टूर्नामेंट में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए नाकआउट चरण में जगह बनाई थी। प्रदेश की अंडर-२३ टीम से भी नाकआउट चरण तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
23 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम विदर्भ, रायपुर। मध्यप्रदेश बनाम उत्तरप्रदेश, भिलाई।
24 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान, रायपुर। रेलवे बनाम विदर्भ, भिलाई।
25 फरवरी: मध्यप्रदेश बनाम रेलवे, रायपुर। उत्तरप्रदेश बनाम राजस्थान, भिलाई।
26 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम रेलवे, रायपुर। मध्यप्रदेश बनाम विदर्भ, भिलाई।
28 फरवरी: उत्तरप्रदेश बनाम विदर्भ, रायपुर।
०1 मार्च: रेलवे बनाम राजस्थान, रायपुर। छत्तीसगढ़ बनाम विदर्भ, भिलाई।
०2 मार्च: रेलवे बनाम उत्तरप्रदेश, रायपुर। विदर्भ बनाम राजस्थान, भिलाई।
०3 मार्च: छत्तीसगढ़ बनाम उत्तरप्रदेश, रायपुर। राजस्थान बनाम मध्यप्रदेश भिलाई।

Home / Raipur / अंडर-२३ वन डे महिला क्रिकेट- छत्तीसगढ़ का पहला मुकाबला विदर्भ से 23 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो