scriptपंजाब की 7 बल्लेबाज 0 पर आउट, छत्तीसगढ़ ने दूसरा वनडे मैच 135 रन से जीता | Patrika News
रायपुर

पंजाब की 7 बल्लेबाज 0 पर आउट, छत्तीसगढ़ ने दूसरा वनडे मैच 135 रन से जीता

बीसीसीआई सीनियर वुमन्स वन डे ट्रॉफी में पंजाब की शर्मनाक हार
छत्तीसगढ़ की प्रतिज्ञा सिंह और प्रांशु प्रिया की घातक गेंदबाजी
पंजाब और छत्तीसगढ़ दोनों टीमों की कप्तान 0 पर हुईं आउट

रायपुरFeb 21, 2020 / 02:16 am

Anupam Rajvaidya

cg news

यशी पांडेय का नाबाद अर्धशतक

छत्तीसगढ़ की महिलाएं पहले ही मैच में केरल से 8 विकेट से हारी
यशी पांडेय का नाबाद अर्धशतक
दादोजी कोंडदेव स्टेडियण ठाणे में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनर शिल्पा साहू 42 और विद्या वर्मा 18 रन बनाकर आउट हुईं। शिवि पांडेय ने 23 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की कप्तान प्रांशु प्रिया पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गई। यशी पांडेय 57 रन और प्रतिज्ञा सिंह 1 रन बनाकर नाबाद लौटीं। छत्तीसगढ़ ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। पंजाब की सुनीता रानी ने 4 विकेट और हरप्रीत ढिल्लों व नीलम बिष्ट ने 1-1 विकेट लिए।
मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने राजनांदगांव इलेवन को 9-0 गोल से हराया
प्रांशु प्रिया ने पहली दो गेंदों पर लिए दो विकेट
छत्तीसगढ़ के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर दो झटके लगे। छत्तीसगढ़ की कप्तान प्रांशु प्रिया ने अपनी पहली गेंद पर पंजाब की जसिया अख्तर और दूसरी गेंद पर भारती बावा को आउट किया। पंजाब की ओपनर प्रियंका मलिक ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। पंजाब की 7 बल्लेबाज खाता ही नहीं खोल सकीं। पंजाब की 17.3 ओवर में 36 रन ही बना सकी। सुनीता रानी 10 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
एलपीजी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से सस्ते हो सकते हैं रसोई गैस सिलेंडर
प्रतिज्ञा सिंह ने लिया हैट्र्कि
छत्तीसगढ़ की बॉलर प्रतिज्ञा सिंह और प्रांशु प्रिया ने घातक गेंदबाजी की। प्रतिज्ञा सिंह ने पंजाब की नीलम बिष्ट, महक केसर व कोमलप्रीत कौर के रूप में हैट्रिक विकेट लिया। प्रतिज्ञा ने 7 ओवर में 3 मेडन रखते हुए 19 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं प्रांशु ने 9 ओवर में 4 मेडन रखते हुए 12 रन देकर 4 विकेट लिए। श्रद्धा वैष्णव ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
जोमेटो-स्विगी की तरह छत्तीसगढ़ में अब होगी सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी
छत्तीसगढ़ को मिले 4 अंक
पंजाब की कप्तान हरप्रीत ढिल्लो और छत्तीसगढ़ की कप्तान प्रांशु प्रिया के नाम एक अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हुआ है। दोनों ही टीमों की कप्तान शून्य पर आउट हुईं। इस मैच में शानदार जीत के साथ छत्तीसगढ़ को 4 अंक मिले। बता दें कि बीसीसीआई सीनियर वुमन्स वनडे ट्रॉफी में पहले मैच में छत्तीसगढ़ को केरल ने 8 विकेट से हराया था।
[typography_font:14pt;” >माघी पुन्नी मेला त्रिवेणी संगम तट पर महाशिवरात्रि तक

Home / Raipur / पंजाब की 7 बल्लेबाज 0 पर आउट, छत्तीसगढ़ ने दूसरा वनडे मैच 135 रन से जीता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो