scriptसर्चिंग ऑपरेशन में सावधानी बरतें सुरक्षाबल, इनफॉरमेशन पर करें पूरा फोकस | Be careful in search operation, security, focus on information | Patrika News
रायपुर

सर्चिंग ऑपरेशन में सावधानी बरतें सुरक्षाबल, इनफॉरमेशन पर करें पूरा फोकस

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की

रायपुरJan 22, 2020 / 09:31 pm

ramendra singh

सर्चिंग ऑपरेशन में सावधानी बरतें सुरक्षाबल, इनफॉरमेशन पर करें पूरा फोकस

सर्चिंग ऑपरेशन में सावधानी बरतें सुरक्षाबल, इनफॉरमेशन पर करें पूरा फोकस

रायपुर . पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने बुधवार को कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में नक्सल अभियान और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षाबल के अधिकारियों और जवानों को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी और प्राप्त सूचनाओं की पूरी गहनता से कसौटी पर कसने के बाद अमल में लायें। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में समीक्षा दौरे पर निकले हैं। उनके साथ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी., सीमा सुरक्षा बल के पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक तथा जिला पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।
जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि
डीजीपी अवस्थी ने नक्सल अभियान के तहत आधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्रीय अद्र्धशैनिक बलों के जवानों तथा राज्य पुलिस के जवानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण अंचलों में पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करके सुरक्षा के सभी प्रबंध पहले से कर लेने के निर्देश दिए। राज्य पुलिस त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव भी शांति पूर्ण निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराएं ताकि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ पुलिस की सक्रियता की पहचान बन सकें।

Home / Raipur / सर्चिंग ऑपरेशन में सावधानी बरतें सुरक्षाबल, इनफॉरमेशन पर करें पूरा फोकस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो