scriptनान घोटाले में IAS ब्रजेश मिश्रा और अनिल टुटेजा के बेटे यश की होगी गवाही | Brajesh Mishra and son of Anil Tuteja will testify in the Nana scam | Patrika News
रायपुर

नान घोटाले में IAS ब्रजेश मिश्रा और अनिल टुटेजा के बेटे यश की होगी गवाही

* स्पेशल कोर्ट ने 15 लोगों को जारी किया समंस
* सभी गवाहों की 26 से 30 तक होगी गवाही

रायपुरApr 17, 2019 / 08:59 pm

Deepak Sahu

नान घोटाले में IAS ब्रजेश मिश्रा और अनिल टुटेजा के बेटे यश की होगी गवाही

नान घोटाले में IAS ब्रजेश मिश्रा और अनिल टुटेजा के बेटे यश की होगी गवाही

रायपुर। नान घोटाले में गवाही के लिए सेवानिवृत आईएएस ब्रजेश चंद्र मिश्रा और अनिल टुटेजा के पुत्र यश को बुलवाया गया है। ईओडब्ल्यू और एसीबी को छापेमारी के दौरान रकम के लेनदेन में उनके नाम सामने आए थे। इस दौरान उनका लिखित बयान भी जांच एजेंसी द्वारा लिया गया था। इसके बाद उनके नाम गवाह सूची में शामिल किए गए थे। इसे देखते हुए स्पेशल मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल ने उन्हें समंस जारी किया है।

साथ ही इसकी तामिली होने के बाद उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है। इस मामले में 26 से 30 अप्रैल तक कुल 15 महत्वपूर्ण लोगों की गवाही होनी है। उनकी भूमिका को देखते हुए अलग-अलग बयान लिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा गवाहों द्वारा दिए गए पूर्व के बयान का प्रतिपरीक्षण भी करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार विचारण कोर्ट मई के अंत तक नान घोटाले की सुनवाई पूरी करने में जुटी हुई है। इसमें विलंब होने पर न्यायिक रिमांड में भेजे गए मुख्य आरोपी शिवशंकर को जमानत का लाभ मिल सकता है।


इनकी होगी गवाही

स्पेशल कोर्ट में 26 अप्रैल को अजय कुमार तिवारी, केएल राठी, भार्गव शर्मा, एसके भाभौंर और तुलाराम रानाडे, 27 अप्रैल को जीतराम यादव, आनंद दुबे, अमनदीप गुप्ता, सर्चकुमार लाल और राजकुमार तिवारी, 29 अप्रैल को अरविंद धु्रव, आशीष सिंह धु्रव, यश टुटेजा, और रामप्रसाद साहू के साथ ही 30 अप्रैल को ब्रजेश चंद्र मिश्रा की गवाही होगी।


अब तक 113 गवाहों के बयान

नान घोटाले की सुनवाई कर रही स्पेशल कोर्ट में अब तक 113 गवाहों के बयान हो चुके है। इस मामले में 204 गवाहों के बयान होने है। बता दें कि ईओडब्ल्यू ने नान घोटाले की जांच करने के बाद स्पेशल कोर्ट में करीब 317 गवाहों की सूची सौंपी है। इसमें चालान के साथ 213 और 104 गवाहों की दो सूची कोर्ट में जमा की गई है। वहीं इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। वह अपनी जांच पूरी करने के बाद कोर्ट में अतिरिक्त पूरक चालान भी पेश कर सकती है। इसमें कुछ अन्य लोगों के नाम अतिरिक्त गवाह के रूप में जोड़े जा सकते है।


Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Raipur / नान घोटाले में IAS ब्रजेश मिश्रा और अनिल टुटेजा के बेटे यश की होगी गवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो