रायपुर

Breaking: अचार संहिता लागू होने से पहले CM साय ने की बड़ी घोषणा, प्रदेश में चलेंगे पीएम ई-बस… 240 सिटी बसों की मिली सौग़ात

CM Sai Big Announcement: लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इसके लिए जल्द ही पुरे देश में आचार संहिता लागू होने वाली है।

रायपुरMar 15, 2024 / 07:01 pm

Shrishti Singh

CM Sai Big Announcement: लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इसके लिए जल्द ही पुरे देश में आचार संहिता लागू होने वाली है। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बड़ी घोषणाएं की है। (big breaking)
यह भी पढ़ें

Road Accident: बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला क्रेन की चपेट में आई, मौत

CG Breaking : प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की है की, प्रदेश में पीएम ई-बस योजना लागू होगी। (raipur breaking) इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के चार शहरों को 240 सिटी बसों की सौग़ात मिलेगी। (chhattisgarh big breaking) इसके तहत राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से शहरी परिवहन में क्रांति आएगी। (cg breaking) इस योजना के अंतर्गत सीएम साय ने प्रदेश अलग-अलग जिलों में रायपुर में 100 मीडियम, दुर्ग-भिलाई में 50 मीडियम, बिलासपुर में 35 मीडियम, 15 मिनी, कोरबा में 20 मीडियम और 20 मिनी ई-बसों को स्वीकृति दी। वहीं मुख्यमंत्री साय ने केंद्र सरकार का आभार जताया। (big breaking news)

Hindi News / Raipur / Breaking: अचार संहिता लागू होने से पहले CM साय ने की बड़ी घोषणा, प्रदेश में चलेंगे पीएम ई-बस… 240 सिटी बसों की मिली सौग़ात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.