scriptप्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत लघु व्यापारी ले सकते है 10 हजार रुपए | businessman can take 10000 under Prime Minister Public Welfare Scheme | Patrika News
रायपुर

प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत लघु व्यापारी ले सकते है 10 हजार रुपए

Prime Minister Public Welfare Scheme: – आवेदन पत्र आप्त करने व जांच आदि की प्रक्रिया पूर्ण करने नगर निगम के अधिकृत 25 सदस्य दल का विशेष सहयोग रहा सभी आवेदन पत्रों की भौतिक सत्यापन पश्चात संबंधित बैंकों के जनधन खातों में हितग्राहियों को यहां सीधा-सीधा प्राप्त होगी।

रायपुरOct 19, 2020 / 09:55 pm

CG Desk

pm_welfare.jpg
रायपुर। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना (Prime Minister Public Welfare Scheme) प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत पीएम वेंडर्स माइक्रो क्रेडिट सुविधा का प्रथम शिविर रविवार देवेन्द्र नगर ,फाफाडीह स्थित टिम्बर भवन में संपन्न हुआ। रायपुर संभाग के अध्यक्ष आदित्य झा ने जानकारी देते हुए बताया शिविर का उद्घाटन चाहिए प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने,प्रदेश सचिव मनोज शेखर ठाकरे प्रदेश संगठन मंत्री आलोक श्रीवास्तव व वार्ड पार्षद तिलक भाई पटेल द्वार किया गया ।
आदित्य झा ने बताया वार्ड पार्षद तिलक भाई पटेल ने के प्रयासों से लगभग तीन सौ लघु विक्रेताओं ने योजना के अंतर्गत दस हजार का क्रेडिट सुविधा प्राप्त करने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। आवेदन पत्र आप्त करने व जांच आदि की प्रक्रिया पूर्ण करने नगर निगम के अधिकृत 25 सदस्य दल का विशेष सहयोग रहा सभी आवेदन पत्रों की भौतिक सत्यापन पश्चात संबंधित बैंकों के जनधन खातों में हितग्राहियों को यहां सीधा-सीधा प्राप्त होगी।
प्रदेश संयोजक उपासने ने कहा कि इस योजना के माध्यम से इन छोटे व्यवसायियों को लंबे समय लॉकडाउन में जो आर्थिक नुकसान हुआ है उससे वे अपना व्यापार (Prime Minister Public Welfare Scheme) पुन: शुरु कर सकेगें । प्रदेश संगठन मंत्री आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाकर गरीबों को मदद दिलाई जाएगी ।

Home / Raipur / प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत लघु व्यापारी ले सकते है 10 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो