scriptजेके लोन के सामने चलती कार में लग गई आग, स्थानीय लोगों ने मिट्टी डाल कर बुझाई | Car catches fire on JLN Marg, jaipur | Patrika News
जयपुर

जेके लोन के सामने चलती कार में लग गई आग, स्थानीय लोगों ने मिट्टी डाल कर बुझाई

इसी हॉस्पीटल में एक दिन पहले लॉन्ड्री कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। कार में आग लगने की घटना से लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगीं हैं..

जयपुरApr 07, 2017 / 05:03 pm

vijay ram

Car on Fire on Highway

Car on Fire on Highway

राजधानी के एक बड़े हॉस्पीटल के सामने जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर शुक्रवार को चलती कार ने आग पकड़ ली। आग से उसमें सवार लोग आनन-फानन में बाहर निकले, बाद में इस तरह पाया काबू…

संवाद सूत्रों ने फोन पर बताया कि शहर में जेके लॉन हॉस्पीटल के पास से एक कार गुजर रही थी। जैसे ही उसमें से धुंआ उठा, वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। आग देख भीड़ एकत्रित हो गई। वह आग कार में ही लगी थी और उस पर काबू पाने को कुछ था नहीं। इस पर लोगों ने मिट्टी और धूल मारी, जिसके बाद वह बुझाई जा सकी।

Read: पत्नी को 33 जख्म देकर हत्या करने वाले वाले शराबी को ताउम्र जेल, 43 गवाहों में से बेटे ने कहा- बेलन मारे थे
बता दें कि, इसी हॉस्पीटल में एक दिन पहले लॉन्ड्री कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसने ऐसा क्यों किया यह अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन कार में आग लगने की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो