scriptएम्स का मामला: तीन ऑपरेशन के बाद भी एक की आंखों की हालत नाजुक | Case of AIIMS: Even after three operations, one's eyes are delicate | Patrika News
रायपुर

एम्स का मामला: तीन ऑपरेशन के बाद भी एक की आंखों की हालत नाजुक

एम्स में मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेल होने का मामला

रायपुरApr 09, 2018 / 10:39 am

Deepak Sahu

chhattisgarh health news

एम्स का मामला: तीन ऑपरेशन के बाद भी एक की आंखों की हालत नाजुक

रायपुर . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मोतियाबिंद ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इनमें से एक मरीज की आंख का तीन ऑपरेशन करने के बावजूद स्थिति नाजुक बनी हुई है। रामकृष्ण नामक मरीज की आंखों में ज्यादा इंफेक्शन होने के कारण तीन बार ऑपरेशन किया गया है। इसमें से दो ऑपरेशन एम्स और तीसरा ऑपरेशन एमजीएम आई हॉस्पिटल में किया गया।

READ MORE: बड़ी लापरवाही: एम्स में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 5 मरीजों की आंखें हुई खराब

सूत्रों के अनुसार मरीज की रेटिना में भी कुछ इंफेक्शन फैला है, जबकि एमजीएम प्रबंधन इस बात को सिरे से खारिज कर रहा है। शेष चार मरीजों की हालत में पिछले दिनों की अपेक्षा सुधार देखा गया है और उनके तीन से चार दिनों के भीतर ठीक होने की उम्मीद है। एमजीएम आई हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. दीपशिखा अग्रवाल का कहना है कि लाए गए मरीजों में से एक की स्थिति थोड़ी नाजुक बनी हुई है, जिसे अस्पताल लाते ही इमरजेंसी में ऑपरेट किया गया है, जबकि शेष की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

Home / Raipur / एम्स का मामला: तीन ऑपरेशन के बाद भी एक की आंखों की हालत नाजुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो