scriptCG Board Exams 2020: 75% से कम हुई अटेंडेंस तो परीक्षा से बाहर होंगे 10th -12th के परीक्षार्थी | CG Board Exams 2020: 10th-12th Student should have 75 attendance | Patrika News
रायपुर

CG Board Exams 2020: 75% से कम हुई अटेंडेंस तो परीक्षा से बाहर होंगे 10th -12th के परीक्षार्थी

स्कूलों में बंक मारने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड इम्तिहान के दौरान बाहर बैठना पड़ सकता है।

रायपुरJan 27, 2020 / 11:00 am

Bhawna Chaudhary

CG Board Exams 2021

CG Board: बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: 10वीं-12वीं की ऑफलाइन एग्जाम हुए तो बनेगी मेरिट लिस्ट

रायपुर. स्कूलों में बंक मारने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड इम्तिहान के दौरान बाहर बैठना पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षार्थियों की क्लास में उपस्तिथि 75 प्रतिशत अनिवार्य कर दी है।

माशिम के इस निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों से उपस्थित रहने वाले छात्रों की जानकारी मांगी है। छात्रों की जानकारी आने के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ने स्कूलों को लगातार स्कूल आने का फरमान देकर उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका देंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में 2514 स्कूल संचालित है। इनमें शासकीय शाला 1403, हायर सेकेंडरी स्कूल 194, नगर निगम स्कूल 13, अनुदान प्राप्त 34 और जिली शाला 870 है। इन सभी स्कूलों से 10वीं और 12वीं के छात्रों की अटेंडेंस कम होने पर उन्हें चिन्हांकित किया गया है।

16 मार्च (राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्राफ्ट प्रोडक्टशन एंड हार्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइनिंग, फीजियोलॉजी एंड फस्र्ट एड, नवीन पाठ्यक्रम- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, रेखा शास्त्र), 18 मार्च द्वितीय भाषा सामान्य (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, ओडिया, नवीन पाठ्यक्रम- अंग्रेजी, 21 मार्च (भूगोल, भूगोल नवीन पाठ्यक्रम) , 24 मार्च (वाणिज्य गणित).

26 मार्च (आर्गेनाइज डिटेलङ्क्षग, इंफारेमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटो मोबाइल-सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैकिंग फाइनेन्सियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस,)27 मार्च पर्यावरण, 28 मार्च (भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि कला, सामाज शास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस आर्ट, नवीन पाठयक्रम समाज शास्त्र और मनोविज्ञान), 30 मार्च को संस्कृत विशिष्ट, नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत, 31 मार्च कंप्यूटर एप्लीकेशन, कला एवं वाणिज्य।

Home / Raipur / CG Board Exams 2020: 75% से कम हुई अटेंडेंस तो परीक्षा से बाहर होंगे 10th -12th के परीक्षार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो