Live छत्तीसगढ़ बजट 2018: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बजट अभिभाषण शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने आवास से छत्तीसगढ़ का बजट 2018 पेश करने विधानसभा पहुंच गए हैं। उनका बजट अभिभाषण शुरू हो गया है।

रायपुर . मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने आवास से छत्तीसगढ़ का बजट 2018 पेश करने विधानसभा पहुंच गए हैं। उनका बजट अभिभाषण शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, एेसे में बजट लोक लुभावन हो सकता है।
बजट भाषण
- बजट में कृषि के लिए के लिए 4452 करोड़
- कृषि ज्योति योजना के लिए 2997 करोड़ का प्रावधान
- 452000 लोगों को होगा फायदा
- 6 नए कृषि कॉलेज खोलने की घोषणा
- जशपुर छुई खदान कोरबा महासमुंद में होगी स्थापना, कुरुद भी शामिल है
- तालाबों की मेपिग के लिए 51 करोड ₹50000 का प्रावधान
- प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंक अपेक्स बैंक में मर्ज होंगे
- सिंचाई सुविधा विकसित करने के लिए 2518 करोड़ का प्रावधान
- 2028 तक प्रदेश में 3200000 हेक्टेयर सिंचाई संसाधन विकसित करने का लक्ष्य
- इस साल 60 हजार हेक्टयर में सिंचाई क्षमता का विकास किया जाए
- खाद्यान्न योजना के तहत 2770 करोड़ का प्रावधान
- चना के लिए 450 करोड़ शक्कर के लिए 200 करोड़ और नमक के लिए 100 करोड़
- सारंगढ़ में 100 और देवभोग में 50 स्थल डिस्टर्ब का अस्पताल का नया अस्पताल
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत 163000 लोगों के घर में विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा जिसमें 1247 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- पुरस्कार प्राप्त बुनकरों को होगा फायदा
- सदन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए नया मानदेय की घोषणा
- आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का वेतन 4000 से बढ़कर ₹5000
- सही गांव का वेतन 2000 से बढ़कर 2500
- मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के वेतन 2250 से बढ़कर 2750
- आंगनबाड़ी सहायिकाओं का वेतन 2000 से बढ़कर ₹2500
- रमन ने कहा नया भारत ज्ञान के मंदिर से निकलेगा
- कृषि के बाद शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा पैसा
- 12472 करोड़ शिक्षा का बजट
- शिक्षाकर्मियों को नहीं मिली राहत
- सीएम ने कहा हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद सरकार उनके पक्ष में करेगी घोषणा
- बजट मेेंं स्वामीनाथन कमेटी का जिक्र नहीं आने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति
- कोरबा और जयपुर में खुलेगा प्रयास विद्यालय
- बजट में 9 करोड़ का प्रावधान जशपुर कोरबा और जशपुर
- 7 आईआईटी भवन के लिए 492 लाख देने का प्रावधान
- 30 नए कॉलेज खुलेंगे
- 15 साल बाद सरगुजा के लखनपुर में कॉलेज की घोषणा होने पर ष्टरू को नेता प्रतिपक्ष ने दी बधाई
- डोंगरगढ़ टूरिज्म का नया रिसोर्ट बनेगा
- रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ाने की घोषणा
- 5 साल से अधिक की सेवा अवधि वाले रोजगार सहायकों का वेतन 4600 से बढ़कर 6000 रुपए
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज