scriptCG Budget 2018: छत्तीसगढ़ के इन विभागों में 535 पदों पर होगी भर्ती | CG Budget 2018: Recruitment 535 posts in this departments of CG | Patrika News
रायपुर

CG Budget 2018: छत्तीसगढ़ के इन विभागों में 535 पदों पर होगी भर्ती

इसके अलावा सारंगढ़ और देवभोग में नए अस्पताल के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

रायपुरFeb 10, 2018 / 08:10 pm

चंदू निर्मलकर

Cg news
रायपुर . सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह बजट अच्छा रहा। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्वास्थ्य व पुलिस विभाग में नए पदों पर भर्ती की घोषणा कर युवाओं को सौगात दी है। इसके अलावा सारंगढ़ और देवभोग में नए अस्पताल के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सीएम ने अपने बजट भाषण के दौरान 535 पदों के सृजन का प्रावधान सदन के पटल पर रखा।
Read More News: महिला ने #FB पर पूछा – जिनके घर बिजली कनेक्शन नहीं उसके लिए क्या कर रहे हैं CM सर? मिला ये जवाब

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इन विभागों में की भर्ती की घोषणा
– 4 जिला अस्पतालों बलौदाबाजार, गरियाबंद, बलरामपुर और सूरजपूर में आईपीएचएस मापदंड के अनुरूप उन्नयन करने के लिए अरितिक्त 268 पदों के सृजन के लिए 9 करोड़ का प्रावधान है।

– इसके अलावा रायगढ़ जिला के सारंगढ़ में 100 बिस्तर वाला सिविल अस्पताल और देवभोग में 50 बिस्तर वाला अस्पताल खोलने के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट रखा है।

Read More News: Breaking : चीखने की आवाज सुन पहाड़ पर गए तो देखा- किशोरी से रहा हो था दुष्कर्म, सहेली ने ऐसे दिया धोखा

डाक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में होगी नर्सों की भर्ती
– छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में 100 अतिरिक्त स्टाफ नर्स के पदों के लिए प्रावधान किया गया है।
– इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रायगढ़ के मेडिकल में पैथोलाजी, ब्लड बैंक और कम्पोनेंट सेंटर के लिए 42 पदों का प्रावधान किया गया है।
– यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सीएम ने महासमुंद एवं जांचगीर जांपा सहित अन्य पांच जिलों के लिए 225 पदों का सृजन किया है।

Home / Raipur / CG Budget 2018: छत्तीसगढ़ के इन विभागों में 535 पदों पर होगी भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो