scriptCG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में कोरोना से 2 मौतें, एक्टिव मरीज हुए 263 | CG Corona Update: 28 New Corona cases in Chhattisgarh in last 24 hours | Patrika News
रायपुर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में कोरोना से 2 मौतें, एक्टिव मरीज हुए 263

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा बढ़ता ही चला जा रहा है। बुधवार को कोरोना से 2 मरीजों ने दमतोड़ दिया। करीब 30 दिन बाद एक दिन 2 मौत के प्रकरण सामने आए हैं।

रायपुरOct 28, 2021 / 12:12 am

Ashish Gupta

Third Wave of Corona.

Third Wave of Corona.

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा बढ़ता ही चला जा रहा है। बुधवार को कोरोना से 2 मरीजों ने दमतोड़ दिया। करीब 30 दिन बाद एक दिन 2 मौत के प्रकरण सामने आए हैं। इनमें से 1 मरीज दुर्ग और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला था। अब तक 13575 जानें जा चुकी हैं।
उधर, बीते 24 घंटे में 28 मरीज रिपोर्ट हुए। इनमें सर्वाधिक 6 मरीज दुर्ग, 5 बस्तर, रायपुर, कोंडागांव, बिलासपुर, से 3-3 मरीज मिले। कुल 12 मरीजों के स्वस्थ होने और 28 मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 263 जा पहुंची है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 172 जा पहुंची थी। सबसे ज्यादा 50 एक्टिव मरीज दुर्ग, 37 कोरबा, 30 रायपुर और 25 मरीज बस्तर में हैं।
इधर, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना (Covid-19) के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। सितंबर महीने की अपेक्षा अक्टूबर माह में अब तक 15 दिनों में दस फीसदी से अधिक कोरोना के नए केस मिले हैं। दुर्ग जिले में अप्रैल 2021 के बाद से हर माह कोरोना के मामले कम होते जा रहे थे।
अक्टूबर में फिर कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या का ग्राफ उपर चढ़ता जा रहा है। इसमें करीब पचास फीसदी मामले दूसरे राज्यों और दिगर जिलों से आए हुए लोगों के हैं। कोरोना के केस जिले में न बढ़े, इसके लिए हर किसी को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते रहने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन लगातार अलर्ट जारी कर रहा है फिर भी लोग बेपरवाह बने हुए हैं।

Home / Raipur / CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में कोरोना से 2 मौतें, एक्टिव मरीज हुए 263

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो